बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Budget Session: तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को लेकर BJP का विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी - जमीन के बदले नौकरी घोटाला

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में ईडी की छापामार कार्रवाई में बरामद कैश, गोल्ड और 600 करोड़ की अवैध संपत्ति के लेन-देन के मामले पर बीजेपी ने नीतीश पर सरकार पर दबाव बढ़ाना तेज कर दिया है. बीजेपी ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की है.

Bihar Budget Session
Bihar Budget Session

By

Published : Mar 14, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 1:36 PM IST

हरिभूषण ठाकुर, बीजेपी विधायक

पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्रके दौरान आज भी बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. ईडी की छापेमारी के बाद बीजेपी विधायक लगातार तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. साथ ही बिहार में अपहरण उद्योग को समाप्त करने के लिए भी बीजेपी विधायक नारेबाजी करते रहे. इसराइल मंसूरी के इस्तीफे की मांग का भी पोस्टर लेकर विधायक पहुंचे थे. बीजेपी के विधायक विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा पोर्टिको में और कार्यवाही शुरू होने पर सदन के अंदर जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- Liquor And Land For Job Scam: बीजेपी ने घोटालों पर घेरा, पूछा- दिल्ली और बिहार के CM को क्या हो गया?


'तेजस्वी यादव दें इस्तीफा': बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि हम लोग तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बिहार में अपहरण उद्योग फल-फूल रहा है उसको भी रोकने की मांग कर रहे हैं. आरजेडी की तरफ से सीबीआई और ईडी को रोकने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने पर हरिभूषण ठाकुर ने कहा है कि हिम्मत है तो रोक लें. बीजेपी की तरफ से कानून-व्यवस्था और रोजगार को लेकर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है. आज भी बीजेपी विधायक अलग-अलग पोस्टर लेकर अपनी आवाज सरकार को पहुंचाने की कोशिश करते दिखे.


"इतनी कम उम्र में इतनी संपत्ति कहां से आई हमें तेजस्वी जी हिसाब दो. हम लोग तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बिहार में अपहरण उद्योग भी फल फूल रहा है. डॉक्टर का अपहरण हुआ आज छपरा में अपहरण हुआ सरकार क्या कर रही है. सीबीआई और ईडी को रोकने की कोशिश के लिए कानून बनाने की मांग आरजेडी की ओर से की जा रही है. इससे कुछ नहीं होने वाला. दम है तो ईडी-सीबीआई को रोककर दिखाएं"- हरिभूषण ठाकुर, बीजेपी विधायक

क्या है मामला?: बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में ईडी ने लालू परिवार और उनसे संबंधित 24 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर 1 करोड़ कैश, लगभग 2kg सोना और 600 करोड़ की अवैध संपत्ति के लेन देन की जानकारी मिलने का दावा ईडी की तरफ से किया गया है. हालांकि तेजस्वी ने ईडी के दावों को सीधा चैलेंज देते हुए अपने पिछले 8000 करोड़ के मामले का हिसाब मांग लिया. उन्होंने कहा ईडी या सीबीआई कुछ भी कर ले, वो झुकने वाले नहीं हैं.

Last Updated : Mar 14, 2023, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details