बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जब तक नीतीश कुमार माफी नहीं मांगेंगे, सदन नहीं चलने देंगे'- पवन जायसवाल - ETV Bihar News

बिहार विधानसभा में बुधवार को काफी हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच नोक-झोंक भी हुई. इसको लेकर बीजेपी में काफी आक्रोश है. बीजेपी नेताओं ने सीएम से माफी की मांग की है. बीजेपी विधायक पवन जायसवाल (BJP MLA Pawan Jaiswal) ने कहा कि जबतक सीएम माफी नहीं मांगेंगे तबतक सदन नहीं चलने दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी विधायक पवन जायसवाल
बीजेपी विधायक पवन जायसवाल

By

Published : Dec 15, 2022, 12:10 PM IST

बीजेपी विधायक पवन जायसवाल

पटना:बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) का आज तीसरा दिन है. छपरा में हुई जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर बीजेपी का तेवर तल्ख है. बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब तक माफी नहीं मांगेंगे, तबतक सदन नहीं चलने दिया जाएगा. पवन जायसवाल ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें- 'पिछले दिनों हुई मौत के बाद सरकार गंभीर होती तो छपरा की घटना नहीं होती'- संजय सरावगी

"मुख्यमंत्री सठिया गए हैं. इसलिए इस तरह से बात करते हैं. पहले भी जब विपक्ष में आरजेडी थी, तो तेजस्वी यादव के साथ इसी तरह से बात करते थे. प्रशांत किशोर हो या फिर आरसीपी सिंह उनके खिलाफ भी नीतीश कुमार इसी तरह का बयान देते रहे हैं. बीजेपी नेताओं के खिलाफ दे रहे हैं. जबतक माफी नहीं मांगेंगे, तबतक सदन नहीं चलने दिया जाएगा."- पवन जायसवाल, बीजेपी विधायक

शराब से मौत मामले पर सदन में हंगामा: गौरतलब है कि छपरा में बीते दो दिनों के भीतर जहरीली शराब से करीब 30 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है. इसको लेकर बीजेपी सदन में चर्चा की मांग कर रही है. बुधवार को भी विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार रही और जहरीली शराब का मामला पूरे दिन गूंजता रहा. नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के बीच नोकझोंक भी हुई. मुख्यमंत्री के व्यवहार को लेकर बीजेपी नेताओं में आक्रोश है और वो लोग ईंट से ईंट बजा देने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी ने नीतीश से माफी की मांग की, कहा- 'बात-बात पर आपा खो रहे हैं CM'

ABOUT THE AUTHOR

...view details