पटना:बिहार विधान मंडल के बजट सत्र (Bihar Budget 2022) की शुरुआत शुक्रवार (25 फरवरी) से हो गई है.बिहार विधानसभा में जदयू के मंत्रियों को सवाल का जवाब देना मुश्किल हो रहा है. सवाल किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी के विधायक पूछ रहे हैं. सत्र के दौरान बीजेपी मंत्री नीतीश मिश्रा (BJP MLA Nitish Mishra questioned maintenance policy) के सवाल पर भी जदयू मंत्री श्रवण कुमार हंसते नजर आए. विधानसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने कहा कि समीक्षा करा लेंगे. बीजेपी मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि, हम लोग अपने अनुभव के आधार पर सवाल करते हैं लेकिन उस तरह से जवाब नहीं आ पाता है.
पढ़ें: विधानसभा में माले और कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन, बोले- CM नीतीश ने BJP के सामने किया सरेंडर
नीतीश मिश्रा ने कहा कि, विधायकों के अनुशंसा पर बने निर्माण के मेंटेनेंस का मामला हमने उठाया था. लेकिन सरकार जो जवाब दे रही थी उससे कंफ्यूजन था. नीतीश मिश्रा ने विधायकों के अनुशंसा पर बने सड़क भवन के मेंटेनेंस को लेकर सवाल किया था. उन्होंने पूछा की योजनाओं का मेंटेनेंस कौन करेगा? प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार बार-बार कह रहे थे कि सरकार ने सभी विभागों को मेंटेनेंस के लिए पॉलिसी बनाने का निर्देश दिया है और उस पर काम हो रहा है.
लेकिन बीजेपी मंत्री का कहना था कि विधायकों ने अनुशंसा की है विभाग को कैसे पता चलेगा. योजना विकास विभाग के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार इस पर पूरी तरह से फंस गए. बाद में कहना पड़ा कि पूरे मामले की हम समीक्षा करा लेंगे. बीजेपी विधायक ने भी कहा कि जिस तरह से जवाब आना चाहिए सरकार की तरफ से वैसा जवाब नहीं आया. नीतिश मिश्रा ने कहा कि विभाग को कैसे पता चलेगा की मेरी अनुशंसा पर मेरे क्षेत्र में किन योजनाओं का कार्यान्वयन हुआ है. ये कन्फ्यूजन बना रहेगा. जब कार्यों को सीमित किया गया है तो विभाग भी तय कर देना चाहिए.
पढ़ें- MLA हरिभूषण बचौल की बेतुकी मांग- 'मुसलमानों की वोटिंग राइट हो खत्म, दूसरे दर्जे की मिले नागरिकता'