बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले बीजेपी विधायक नितिन नवीन- 'सुशासन बाबू अब कुशासन बाबू हो चुके हैं..'

पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक नितिन नवीन ने सीएम सीएम नीतीश कुमार (सीएम नीतीश कुमार) पर हमला बोलते हुए कहा कि सुशासन बाबू अब कुशासन बाबू बन चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व मंत्री नितिन नवीन
पूर्व मंत्री नितिन नवीन

By

Published : Nov 6, 2022, 3:40 PM IST

पटनाः बिहार में जब से भाजपा से जदयू अलग हुई है तब से लगातार बयानबाजी का दौर चल रहा है. अब पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक नितिन नवीन ने सीएम नीतीश कुमार (Nitin Navin Attack On CM Nitish Kumar) को लेकर जोरदार हमला करते हुए कहा कि पहले नीतीश कुमार सुशासन बाबू के रूप में जाने जाते थे लेकिन अब वो कुशासन बाबू के रूप में जाने जा रहे हैं. बिहार की जनता भी सब कुछ उनके बारे में जानती है. आने वाले समय में जवाब जरूर देगी. ये बातें नितिन नवीन ने बिहटा में एक निजी होटल के उद्घाटन के मौके कही.

ये भी पढ़ें-जनसंख्या नियंत्रण पर नीतीश के मंत्री ने दिखाए तेवर, कहा- कानून से ही समाज को मिलेगी नई दिशा

"एनडीए के साथ थे तो बिहार की जनता पहले नीतीश कुमार को सुशासन बाबू के रूप में जानती थी लेकिन जब से वह आरजेडी में गए हैं, तब से कुशासन बाबू के रूप में जानने लगी है."-नितिन नवीन,भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार


जदयू का आरजेडी में विलय हो चुका हैःनितिन नवीन ने आगे कहा कि जिस तरह से सुशील मोदी ने कहा है कि जदयू का आरजेडी में विलय हो चुका है. यह बिल्कुल सही है. जिस तरह से नीतीश कुमार आरजेडी में शामिल होते हुए लालू-राबड़ी के सामने नतमस्तक हो चुके हैं. इस से साफ दिखता है कि जदयू पार्टी आरजेडी में पूरी तरह से विलय (JDU Merged With RJD ) हो चुका है.

नीतीश कुमार ने जनता को धोखा दियाः उन्होंने आगे कहा कि आने वाले चुनाव में बिहार की जनता जवाब देगी. बिहार की जनता के साथ नीतीश कुमार ने धोखा दिया है. बता दें कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से लगातार विपक्ष सीएम नीतीश कुमार के ऊपर हमलावार है और लगातार बयानबाजी कर रहा है. अब देखना होगा कि इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के लोगों का किया बयान आता है.
ये भी पढ़ें-'जनता का फैसला स्वीकार', बिहार उपचुनाव के नतीजे पर आलोक मेहता का बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details