बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के बांकीपुर से नितिन नवीन की जीत, हनुमान मंदिर में की पूजा - नितिन नवीन पहुंचे हनुमान मंदिर

बांकीपुर विधानसभा सीट से जीतने के बाद नितिन नवीन ने हनुमान मंदिर में पूजा की. इस दौरान समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए.

patna
नितिन नवीन

By

Published : Nov 11, 2020, 3:55 PM IST

पटना: मंगलवार को मतगणना के बाद बांकीपुर विधानसभा से अपनी जीत दर्ज करा चुके विधायक नितिन नवीन ने बुधवार की सुबह हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बांकीपुर की जनता को धन्यवाद दिया.

एनडीए को बहुमत
बता दें बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव में एनडीए ने अपनी बढ़त बनाई है. जिसके बाद बांकीपुर विधानसभा से नितिन नवीन, दीघा विधानसभा से संजीव चौरसिया और कुम्हरार विधानसभा से अरुण कुमार सिन्हा ने अपनी जीत दर्ज की है. यह तीनों विधायक बीजेपी के विधायक हैं.

नीतीश कुमार होंगे मुख्यमंत्री
पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर में नितिन नवीन ने माथा टेका. इस दौरान समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए. बीजेपी विधायक ने कहा कि जनता ने जो सम्मान दिया है, उसे कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details