बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष के हंगामे पर नितिन नवीन का तंज- इनको न रीति से और न नीति से मतलब है

बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने राजद पर सदन के कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इनको न रीति से और न नीति से मतलब है.

पटना

By

Published : Jul 5, 2019, 1:49 PM IST

पटना: विपक्ष विधानसभा में चमकी बुखार को लेकर सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा है. इसको लेकर बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि ये लोग चमकी बुखार से पीड़ित नहीं हैं. ये लोग चुनावी बुखार में हुए हार से हाताशा आर निराशा से सदन को नहीं चलने दे रहे हैं.

नितिन नवीन ने कहा कि सरकार चमकी बुखार को लेकर जवाब दे चुकी है. सरकार सदन को चलानी चाहती है. यहां जनता की सवाल उठाए जाते हैं. जनता की मुद्दों पर सरकार यहां जवाब देती है. सरकार अपनी नीतियों को स्पष्ट करती है. लेकिन विपक्ष को इनसे कोई मतलब नहीं है.

'इनको न रीति से और न नीति से मतलब'
विपक्ष को न रीति से और न नीति से मतलब है. उनको सिर्फ असमाजिकता और अव्यवहारिकता से कामों को करने आते है. वहीं, विपक्ष का कहना है कि चमकी बुखार से सैकड़ो बच्चों की मौत की जिम्मेवारी सरकार को लेनी चाहिए. इसकी जिम्मेवारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को इस्तीफा देनी चाहिए.

बीजेपी विधायक नितिन नवीन

चमकी बुखार पर विपक्ष आक्रामक
बता दें कि विधानसभा के छठे दिन भी विपक्ष चमकी बुखार को लेकर आक्रामक बनी हुई है. कांग्रेस और आरजेडी बच्चों की मौत का जिम्मेदार भी सीएम नीतीश को ठहरा रही है. वहीं, सत्र के छठे दिन राजद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफा की मांग पर अड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details