नितिन नवीन, बीजेपी विधायक पटना: भाजपा विधायक नितिन नवीन ने जमकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह जद यू के नेता दरभंगा की घटना हो या कटिहार की घटना हो उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रही हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. बिहार में उनकी सरकार है, वह जांच कर लें कि दरभंगा में माहौल खराब करने में कौन-कौन लोग शामिल थे. कटिहार में बिजली को लेकर जो प्रदर्शन हो रहा था, उसमें किस तरह से गोलियां चलाई गईं. अब तो बिहार पुलिस यह भी कह रही है कि पुलिस ने गोली नहीं चलाई है. आप खुद देख लीजिए बिहार में सरकार किसका है और प्रशासन किस तरह से काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Assembly Monsoon Session: 'चार्जशीटेड को गाड़ी में बैठाकर घूमने वाले सीएम ने बता दिया उन्हें कुर्सी कितनी प्यारी है'- नितिन नवीन
लालू शासन काल को जनता नहीं भूली : आज नीतीश कुमार लालू यादव के साथ हैं और लालू यादव वही हैं जिनके समय में तस्लीमुद्दीन, शहाबुद्दीन जैसे नेता का पूरे बिहार में आतंक था. उनके समय में क्या होता था जनता को सब कुछ याद है. अपहरण और फिरौती की घटना होती थी और सब कुछ मुख्यमंत्री आवास से तय होता था. वर्तमान सरकार में भी उसी तरह का सब कुछ दिख रहा है. अपराधी अपराध करके खुलेआम घूम रहे हैं और प्रशासन के लोग उन्हें गिरफ्तार करने से भी हिचकते हैं. जो दोषी है उसे पर कार्रवाई नहीं हो रही है. जो निर्दोष लोग हैं, उनको पुलिस उठाकर जेल में डाल देती है.
''भाजपा के लोगों पर आरोप लगाना कहीं से भी उचित नहीं है. शासन प्रशासन उनका हैं, वह जांच कर लें. उसके बाद ही महागठबंधन के नेता कुछ बोलें. हमको तो लगता है कि कहीं ना कहीं लालू यादव की संगत में नीतीश कुमार भी उसी तरह से अपने राज को चलना चाह रहे हैं, जो कि कभी 90 के दशक में हुआ करता था. जनता सब कुछ देख रही है कि क्या हालत बिहार का नीतीश कुमार ने बनाकर रखा है.''- नितिन नवीन, पूर्व मंत्री, बिहार
खुलेआम घूम रहे अपराधी : नितिन नवीन ने कहा कि अब नीतीश कुमार के हाथ में सरकार की कमान नहीं रह गयी है. यही कारण है कि राज्य में अपराधी अपराध कर खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस उसे कुछ नहीं कर पा रही है. सब कुछ राजद के हाथों में चला गया है. सब कुछ राजद के लोग डील कर ले रहे हैं. मुहर्रम को लेकर जिन-जिन जिलों में तनाव की स्थिति बनी है ये भी सरकार की ही देन है. पुलिस मूकदर्शक बनी है और खुलेआम लोग मनमानी कर रहे हैं.
तुष्टिकरण की नीति से बिहार के लोग परेशान: तुष्टिकरण की नीति अपनाकर नीतीश कुमार, जो लोग हंगामा कर रहे हैं, मनमानी कर रहे हैं उसपर लगाम नहीं लगा रहे हैं. जो कुछ बिहार में अभी हो रहा है उसको देखने से ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार जानबूझकर ऐसी स्थिति बिहार में कर रहे हैं. आम जनता बिहार के कानून व्यवस्था से परेशान है. पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
नीतीश की चुप्पी : अपराध लगातार बढ़ रहा है. पिछले एक हफ्ता का आंकड़ा अब देखिए तो 10 से ज्यादा हत्याएं पूरे बिहार में हुई है. जो कि सत्ता के संरक्षण में हुई हत्या की तरह प्रतीत हो रहा है. निश्चित तौर पर इन सब हत्याओं की जांच नीतीश कुमार को करवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में व्यापारी की हत्या होती है, पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पती है. आप खुद समझिए कि किस तरह से सत्ता के संरक्षण में बिहार में अपराध बढ़ रहा है. नीतीश कुमार चुप्पी साधे बैठे हैं.