पटना: बिहार के पटना से सटे बिहटा में बालू माफियाओं ने जिस तरह से खनन अधिकारी के साथ मारपीट की है, उसके बाद से बिहार में सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी लगातार सरकार पर आरोप लगा रही है. बीजेपी के नेता साफ-साफ कह रहे हैं कि असली जंगलराज आ गया है. बिहार एक बार फिर से 90 के दशक में पहुंच गया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी विधायक व पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सरकार माफियाओं एवं गुंडों को संरक्षण दे रही है.
Sand Mafia Attack: 'राम नाम जपे नीतीश'.. बोले BJP विधायक- 'महिला अधिकारी को घसीटना.. शर्मसार घटना'
'बिहार में जंगलराज है. अपराधी बेखौफ हैं. महिला अधिकारी को घसीटना पूरे बिहार को शर्मसार करने वाली घटना है. यहां के नेता अपराधियों को सम्मान देते हैं, अतीक जी कहते हैं. ये लोग अपराधियों को संरक्षण देकर अपराध कराते हैं. सीएम नीतीश के हाथ में अब कुछ नहीं है, उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए.'
बोले नीरज बबलू- 'बिहटा की घटना से बिहार शर्मसार': पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि कल जो घटना घटित हुई है, जंगलराज को दर्शाने के लिए इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता है. बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. अधिकारियों पर इस तरह का जानलेवा हमला और खासकर जो महिला अधिकारियों को घसीटा गया है इससे ज्यादा शर्मसार करने वाली घटना नहीं हो सकती है. यह घटना पूरे राज्य को शर्मसार करने वाली है. इस घटना से प्रतीत होता है कि बिहार एक बार फिर से 90 के दशक में लौट चला है.
"90 के दशक में बिहार जिस तरीके से पूरे देश और दुनिया में बदनाम था, एक बार फिर से बिहार उसी रास्ते पर चल रहा है. बिहार के नेता और उपमुख्यमंत्री अपराधियों को सम्मान देकर पुकारते हैं. महागठबंधन के नेता अपराधियों को संरक्षण देते हैं."-नीरज कुमार बबलू,पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार
'अब नीतीश कुमार संन्यास लें और राम- नाम जपे': जदयू नेताओं द्वारा बिहटा मामले में विपक्ष की भूमिका बताए जाने पर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जदयू के पास कुछ रह नहीं गया है, आरोप लगाने के सिवा कोई काम नहीं है. शासन-प्रशासन आरजेडी चला रही है ना कि जेडीयू. सरकार आरजेडी के हिसाब से चल रही है. नीतीश जी दिन में प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते रहते हैं. अब वह ना तो प्रधानमंत्री बनेंगे ना ही मुख्यमंत्री बनेंगे. अब वह सन्यास ले और राम- नाम जपे.