पटना: 'कोविड 19' का कहर पूरे देश में जारी है. बिहार में भी अब मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है. राज्य में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है. सरकार के फैसले के बाद विधानसभा में बीजेपी विधायक ने कर्मचारियों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरित किया. लंबे अंतराल के बाद विधायक आज विधानसभा भी पहुंचे. बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि कोटा में जो बच्चे फंसे हैं, सरकार को उन्हें बुला लेना चाहिए.
विधानसभा की कमेटियों की बैठक में भाग लेने कई विधायक पहुंचे. छातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू ने कोटा के मामले पर कहा कि सरकार को बच्चों को मंगा लेना चाहिए. विधानसभा पहुंचने पर आज नीरज कुमार बबलू ने कर्मचारियों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी किया.