सीएम नीतीश कुमार की बिहार यात्रा पटनाःबिहार के छपरा में जहरीली शराबकांड (Chapra Hooch Tragedy) से मौत के बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजा को लेकर राजनीति जारी है. इसी बीच जनवरी 2023 में सीएम नीतीश कुमार की बिहार यात्रा (CM Nitish Kumar Bihar Yatra) की खबरों के बाद इस पर भी राजनीति शुरू हो गई है. नीतीश कैबिनेट में पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता नीरज कुमार बबलू (BJP MLA Neeraj Bablu) ने बिहार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि यात्रा छपरा से शुरू हो और यात्रा के दौरान सीएम पीड़ित परिवारों को मुआवजा दें, तभी यात्रा का कोई मायने है.
ये भी पढ़ें-'CM साहब.. धड़ल्ले से बनाई जा रही है शराब', शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री ने अफसरों को लताड़ा
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यात्रा पर निकलना चाहिए. राज्य के मुख्यमंत्री हैं निश्चित तौर पर वे यात्रा पर जाएं. कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन वह अपनी यात्रा को छपरा से शुरू करें तो बेहतर होगा. छपरा में जहरीली शराब से जिन लोगों की मौतें हुई है, उसके परिजनों से वह जाकर मुलाकत करें और उन्हें मुआवजा दें. तभी यह यात्रा सफल होगी."-नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री
शराब नीति और क्रियान्वयन के तरीके पर उठ रहे हैं सवालःछपरा शराबकांड के बाद बिहार सरकार के शराब नीति और उसके क्रियान्वयन को लेकर विपक्ष-सत्ता पक्ष, मीडिया और समाज संगठनों की ओर से नीतीश सरकार की तीखी आलोचना हो रही है. इससे निपटने में सरकार के स्तर पर कमियों को दूर किया जा रहा है. इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर कदम उठाये जा रहे हैं. दूसरी ओर शराबबंदी पर सामाजिक स्वीकार्यता पर भी सवाल उठ रहे हैं. माना जा रहा है कि सीएम इसी को लेकर एक बार फिर बिहार यात्रा पर जायेंगे.
खरमास के बाद हो सकती है बिहार यात्राःसीएम नीतीश कुमार की यात्रा के बारे में तारीख, शेड्यूल और क्या मॉडल होगा इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. जदयू सूत्रों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार की बिहार यात्रा जनवरी माह में खरमास के बाद होगा. नीतीश कुमार कैबिनेट में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने इस ओर इशारा किया था कि सामाजिक सुधार के मुद्दे पर होगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार की यात्रा (Bihar Yatra of CM Nitish Kumar) पर निकलेंगे.
17 सालों के शासन में 13 यात्राएं का रिकार्डःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 17 सालों के शासन में 13 यात्राएं की है. अधिकांश यात्राएं ठंड मौसम में ही मुख्यमंत्री ने निकाली है. चुनावी साल में जरूर अपनी यात्रा गर्मी के मौसम में करते रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सबसे अधिक 2009 में 3 यात्राएं निकाली थी. 2010 विधानसभा चुनाव में उसका असर भी दिखा. प्रचंड बहुमत के साथ फिर से नीतीश कुमार सरकार बनाने में कामयाब हुए. उसके बाद भी लगातार मुख्यमंत्री यात्रा करते रहे हैं. 2021 में भी मुख्यमंत्री ने दिसंबर में यात्रा की शुरुआत की थी. हालांकि कोरोना के कारण बीच में ही रोकना पड़ा. फिर फरवरी में यात्रा की शुरुआत की थी.
मुख्यमंत्री की अब तक की यात्राः
- 2005 में न्याय यात्रा
- 2009 में विकास यात्रा
- 2009 में धन्यवाद यात्रा
- 2009 में प्रवास यात्रा
- 2010 में विश्वास यात्रा
- 2011 सेवा यात्रा
- 2012 में अधिकार यात्रा
- 2014 में संकल्प यात्रा
- 2014 में संपर्क यात्रा
- 2016 में निश्चय यात्रा
- 2017 में विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा
- 2019 में जल जीवन हरियाली यात्रा
- 2021 में समाज सुधार यात्रा