पटनाः बिहार के खगड़िया में अगुवानी घाट पुल के ध्वस्त होने के बाद बिहार में सियासत गरमायी हुई है. सरकार ने पुल निर्माण कर रहे कंपनी को नोटिस किया है और ब्लैक लिस्ट करने की बात कही है. इस पर बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने कहा है कि इस पुल निर्माण में महाघोटाला हुआ है, बड़े अधिकारी नेता इसमें संलिप्त है और मुख्यमंत्री इसकी जांच वैसे अधिकारी से करवाने की बात कर रहे हैं, जिनका कहीं ना कहीं कंपनी से वास्ता है. ऐसे में इस जांच से कोई फायदा नही है.
Bihar Bridge Collapse: 'कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की बात कर मामले की लीपापोती में जुटी सरकार', नीरज बबलू का आरोप - patna news
बिहार में अगुवानी घाट पुल ध्वस्त होने के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने भी कहा है कि इस पुल निर्माण में महाघोटाला हुआ है, बड़े अधिकारी और नेता इसमें संलिप्त है. इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए.
'जिम्मेवारी तो सरकार को लेनी होगी' :विधायक नीरज बबलू ने कहा कि कंपनी के ब्लैक लिस्ट करने से जनता के गाढ़ी कमाई वापस नहीं आ सकती है. 17सौ करोड़ से ज्यादा रुपया कहां गया, किसने कमीशन लिया कि घटिया निर्माण हो रहा था. क्यों नहीं अधिकारी से यह सवाल किया जा रहा है कि जब पहले एक बार पुल का पिलर गिरा था तो निर्माण कार्य कैसे चल रहा था. कई सवाल है जिसका जनता जवाब चाहती है और जिम्मेवारी तो सरकार को लेनी होगी. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाना होगा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ही पथ निर्माण मंत्री है और उनके देख रेख में ये सब हुआ, तो लीपापोती क्यों की जा रही है.
पहले भी एक बार पुल का पिलर गिरा था. ये दोबारा हुआ है. तो निर्माण कार्य कैसे चल रहा था. कई सवाल है जिसका जवाब जनता चाहती है और जिम्मेवारी तो सरकार को लेनी होगी. इसकी जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए. ये हमारी मांग है"-नीरज बबलू, बीजेपी विधायक
सीबीआई से जांच काने की मांगः नीरज सिंह बबलू ने ये भी कहा कि बिहार सरकार के किसी अधिकारी से इसकी जांच होने से कोई फायदा नहीं होगा हम मांग करते है कि इसकी जांच सीबीआई से हो या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से इसकी जांच करवाई जाए. जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो और पता चले की घटिया निर्माण के दोषी कौन हैं और किन किन लोगो ने इसमें कमीशन लिया. साथ ही सिंगला कंपनी जो अन्य पुल बिहार में बना रही है, उसकी भी जांच जरूरी है कि पुल का निर्माण मानक के अनुसार हो रहा है या नहीं