पटना: बिहार में सत्ताधारी एनडीए के प्रमुख घटक बीजेपी और जदयू नेताओं की एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. जलजमाव को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए नेता एक दूसरे पर यह बयानबाजी कर रहे हैं. जदयू नेताओं की बयानबाजी पर बीजेपी एमएलए मिथिलेश तिवारी ने भी हिदायत देते हुए कहा है कि जो घर बैठे राजनीतिक नौटंकी कर रहे हैं, जनता उन्हें देख रही है.
JDU नेताओं को BJP विधायक की नसीहत: घर में बैठकर न करें नौटंकी, सब देख रही है जनता - bihar flood
गिरिराज सिंह के लगातार आरोप लगाने के बाद जदयू मंत्री श्याम रजक और फिर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन की तरफ से जिस तरह के बयान आये हैं, इसके बाद बीजेपी खेमे में जबरदस्त रिएक्शन है.
हम जनता की सेवा कर रहे हैं- बीजेपी
बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जो लोग रूम में बैठकर राजनीतिक नौटंकी और बयानबाजी कर रहे हैं, वो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोग चुप नहीं हैं. जनता की सेवा कर रहे हैं और जलजमाव के समय लोगों की परेशानी में उन्हें मदद करने की जरूरत है. इसके साथ ही मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जब जलजमाव निकल जाए तो, फिर सरकार इसकी समीक्षा करे और जो भी दोषी हों, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. गिरिराज सिंह के लगातार आरोप लगाने के बाद जदयू मंत्री श्याम रजक और फिर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन की तरफ से जिस तरह के बयान आये हैं, इसके बाद बीजेपी खेमे में जबरदस्त रिएक्शन है.
अभी भी कई इलाकों में है जलजमाव
बता दें कि राजधानी पटना के एक दर्जन से भी अधिक इलाकों में अभी भी जलजमाव की गंभीर स्थिति बनी हुई है. जबकि पिछले 4 दिनों से बारिश नहीं हो रही है. आसमान साफ है और दिन में धूप भी खिलती है. उसके बाद भी जल निकासी नहीं होने पर नीतीश सरकार के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, बीजेपी और जदयू नेताओं की बयानबाजी से सरकार की और भी किरकिरी हो रही है.