बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वर्चुअल रैली: BJP विधायक का तेजस्वी पर तंज, कहा- हमे फॉलो करते रहिए, अच्छे संस्कार आएंगे - garib adhikar diwas

आगामी कुछ महीनों में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. वहीं, बिहार में वर्चुअल रैली को लेकर चल रहे सियासत पर बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है.

patna
patna

By

Published : Jun 4, 2020, 5:11 PM IST

पटना: 7 जून को गृह मंत्री और बीजेपी अमित शाह डिजिटल मीडिया के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में बीजेपी वर्चुअल रैली करने वाली है. लेकिन इस कार्यक्रम के दिन आरजेडी लोटा-थाली पीटकर गरीब अधिकार दिवस मनाने की बात कही है. इसको लेकर बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार के गरीब बहकावे में आने वाले नहीं है.

'बुराई के प्रतीक है RJD'
बीजेपी उपाध्यक्ष और विधायक मिथलेश तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव बीजेपी को फॉलो कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को फॉलो करने से उनके अंदर कुछ अच्छे संस्कार आ जाएंगे. मिथिलेश तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अच्छाई का प्रतीक है और आरजेडी बुराई का प्रतीक है. उन्होंने तेजस्वी यादव को कहा कि आप हमे इसी तरह से फॉलो करते रहिए, हम आगे बढ़ जाएंगे और आप समाप्त हो जाएंगे.

देखें खास रिपोर्ट

RJD और बीजेपी में सियासत तेज
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह 9 जून को वर्चुअल रैली के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले थे. लेकिन, कार्यक्रम का नाम बदल दिया गया और अब 7 जून को बिहार जनसंवाद नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं, तेजस्वी यादव भी इस संबोधन के दिन गरीब अधिकार दिवस मनाने जा रहे हैं. उनके इस कार्यक्रम के बाद से बीजेपी और आरजेडी में बयानबाजी तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details