पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. वायरल ऑडियो मामले में निगरानी थाने में उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई है. बीजेपी विधायक ललन पासवान ने लालू यादव पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
FIR दर्ज कराने के बाद बोले ललन पासवान- कानून पर है भरोसा, लालू को मिली सजा - पटना की खबर
बीजेपी विधायक ललन पासवान ने लालू यादव पर निगरानी थाने में एफआईआर कराई है. उन्होंने कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा है, मेरे साथ न्याय होगा और उन्हें सजा दी जाएगी.
कानून पर भरोसा, होगा न्याय- ललन पासवान
प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद ललन पासवान ने कहा कि जनता विधायक चुनकर भेजती है. विधायक जनता का सेवक होता है. ऐसे में किसी जनप्रतिनिधि को लोभ लेकर कर्तव्य पथ से भटकाने की कोशिश करना भी अपराध और भ्रष्टाचार के दायरे में आता है. लिहाजा हमने निगरानी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा है, मेरे साथ न्याय होगा और उन्हें सजा दी जाएगी.
ये है मामला
बता दें कि लालू यादव का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह ललन पासवान को महागठबंधन के पाले में करने कोशिश कर रहे हैं. ऑडियो में वह ललन पासवान को कह रहे हैं कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में वोट करें या वोटिंग में भाग ही नहीं लें. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सबसे पहले उस ऑडियो को ट्वीट किया था. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा.