बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Budget Session: 'बिहार में शराब दिखता कहीं नहीं..मिलता हर जगह'.. बोले BJP विधायक लखींद्र पासवान - बिहार में शराबबंदी

विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मद्य निषेध विभाग का बजट पेश होने वाला है. वहीं इस पर बीजेपी विधायक लखींद्र पासवान ने बयान (BJP MLA Lakhindra Paswan statement ) दिया है कि बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह से लागू करना चाहिए, क्योंकि यह पूरी तरह से फेल है. बिहार में शराब उसी तरह है, जैसे भगवान दिखते कहीं नहीं हैं, लेकिन मिलते सब जगह हैं, तो शराब भी बिहार में दिखती कहीं नहीं है पर मिलती हर जगह है. इसमें गरीबों को जेल में डाला जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 17, 2023, 1:57 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. अब तक बजट सत्र काफी गहमा गहमी वाला रहा है. शुक्रवार को भी मध्य निषेध विभाग का बजट पेश होने वाला है और इस बार भी बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar ) को लेकर पूरी तरह से सियासत हो गरमा गई है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और उसको लेकर बीजेपी विधायकलखींद्र पासवानने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. ऐसी हालत में बिहार से शराबबंदी हटा देनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: RJD नेता भाई बीरेंद्र बोले.. 'शराबबंदी कानून बनाते समय BJP भी शामिल थी'

शराबबंदी कानून हटा देना चाहिएःलखींद्र पासवान ने कहा है कि बिहार में शराब उसी तरह है, जैसे भगवान दिखते कहीं नहीं हैं, लेकिन मिलते सब जगह हैं, तो शराब भी बिहार में दिखती कहीं नहीं है पर मिलती हर जगह है. शराबंदी लागू करने में प्रशासन फेल है. शराबबंदी को लेकर सरकार मस्त है और प्रशासन भी पूरी तरह पस्त है. शराबबंदी को लेकर कहीं कुछ नहीं हो रहा है. सिर्फ शराबंदी के नाम पर गरीब लोगों को जेल में डाला जा रहा है. पासी-पासवान समाज के लोगों को दारू-ताड़ी के नाम पर जेल में डाला जा रहा है. शराब हर जगह मिल रही है.

शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का समर्थन किया थाः लखींद्र पासवान ने कहा कि शराबबंदी का समर्थन हमने किया था, लेकिन हमलोगों ने कहा था इसे सख्ती से लागू किया जाए. हमने यह नहीं कहा था कि अगर आपकी व्यवस्था फेल है तो बिहार के लोगों को जहरीली शराब पिलाकर मार दीजिए. हमलोगों का कहना है कि शराबबंदी में हमलोगों ने समर्थन किया था, अगर सख्ती से इसका अनुपालन नहीं करवा सकते हैं, तो जहरीली शराब पिलाकर लोगों को मरने देने के लिए छोड़ देने से अच्छा है इसे खत्म कर दीजिए. क्योंकि अगर आप पूरी तरह से शराबबंदी लागू नहीं कर सकते हैं तो इसे हटा दीजिए.

"बिहार में शराब उसी तरह है, जैसे भगवान दिखते कहीं नहीं हैं, लेकिन मिलते सब जगह हैं, तो शराब भी बिहार में दिखती कहीं नहीं है पर मिलती हर जगह है. शराबंदी लागू करने में प्रशासन फेल है. शराबबंदी को लेकर सरकार मस्त है और प्रशासन भी पूरी तरह पस्त है. शराबबंदी को लेकर कहीं कुछ नहीं हो रहा है. सिर्फ शराबंदी के नाम पर गरीब लोगों को जेल में डाला जा रहा है" -लखींद्र पासवान, बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details