पटना :बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. पक्ष और विपक्ष कई मुद्दे को लेकर आमने-सामने है. आज राष्ट्रीय जनता दल द्वारा कल के लड्डू कांड को लेकर जिस तरह से ट्वीट किया गया था उस पर बयानबाजी जारी है. सदन में माइक तोड़ने वाले बीजेपी विधायक लखिंद्र पासवान ने राजद के इस ट्वीट को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोगों को पता होनी चाहिए कि कल लालू यादव, रावड़ी देवी, मीसा भारती को सिर्फ जमानत मिली है, बड़ी नहीं हुए हैं. जिसको लेकर वह लोग उत्साहित होकर लड्डू बांट रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Land For Job Scam: 25 मार्च को CBI के सामने पेश होंगे तेजस्वी, दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
''राष्ट्रीय जनता दल नहीं लड्डू को लेकर जो ट्वीट किया है वह पूरी तरह से गलत है. गौ माता की जो लगातार हत्या कर रहे हैं, सनातन धर्म का जो लगातार विरोध कर रहे हैं, उन लोगों को संरक्षण देने का काम राष्ट्रीय जनता दल के लोग कर रहे हैं. इन घोटाले बाजों को पता नहीं है कि सनातन धर्म क्या है. गौमाता क्या है, वह भी लड्डू की बात करते हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है.''- लखिंद्र पासवान, बीजेपी विधायक
'घोटालेबाज दूसरे पर उंगली उठाते हैं' :बीजेपी विधायक ने कहा कि राजनीति करनी अलग बात है और धर्म को लेकर राजनीति करने वाली अलग बात होती है. राज्य की जनता देख रही है कि किस तरह से रामचरितमानस से लेकर गौमाता तक यह लोग राजनीति कर रहे हैं. जबकि हम लोग भाजपा के लोग हैं कभी भी इस तरह की राजनीति नहीं करते हैं. जो घोटालेबाज लोग हैं वह आजकल दूसरे पर उंगली उठाते हैं.
'सत्ता का मेवा किसने कितना खाया' :लखिंद्र पासवान ने कहा कि किस तरह का घोटाला लालू परिवार ने किया है, यह सबके सामने है. अपने आप को बचाने के लिए लोगों को दिखाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. जबकि जनता जान रही है कि सत्ता का मेवा किसने कितना खाया है. किस तरह से सत्ता का दुरुपयोग राष्ट्रीय जनता दल के लोगों ने किया है.
कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा :वहीं राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा लड्डू मामले में किए गए ट्वीट पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा है कि इस तरह का ट्वीट अच्छा नहीं है. किसी भी ट्वीट को धर्म और जाति है जोड़ के भी नहीं देखना चाहिए, हम इसका भी विरोधी हैं. हम कांग्रेस पार्टी के लोग हैं, हम चाहते हैं कि राजनीति ऐसी हो जिसमें किसी भी तरह के विवादित बयान नहीं दिए जाएं. चाहे वह धर्म से जुड़ा हुआ बयान हो, चाहे वह किसी भी अन्य बातों को लेकर बयान हो. सदन जनता की समस्याओं को सुनने के लिए है. जनहित के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी लगातार सदन के संचालन में साथ देती रही है और हम लोग साथ देते रहेंगे.
अजित शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग अनर्गल बयानबाजी सदन के अंदर जो करते हैं वह भी उचित नहीं है. उन्हें भी संयम बरतना चाहिए. कुल मिलाकर देखें तो बीजेपी के विधायकों का बर्ताव जो सदन के संचालन के समय हो रहा है उस पर भी कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने उंगली उठाई. उन्होंने कहा कि सदन में किसी भी दल के सदस्य हो उन्हें मर्यादा के तहत अपनी बात को रखनी चाहिए और सदन के बाहर भी मर्यादा में ही रहना चाहिए.