बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP विधायक चैंपियन के हाथ में 'जाम' और 'तमंचे पर डिस्को' - ईटीवी भारत बिहार

हाथ में एक-दो नहीं पूरी तीन रिवॉल्वर और एक असॉल्ट राइफल के साथ विधायक जी गाने की धुन के साथ हथियारों को लहरा रहे हैं. इससे पहले भी चैंपियन के इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं

बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन

By

Published : Jul 10, 2019, 1:43 PM IST

देहरादून: अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और वीडियो सामने आया है.

वीडियो में 'चैंपियन' शराब के नशे में चार-चार हथियार लिए डांस कर रहे हैं. एक हाथ में एक पिस्टल और बंदूक तो दूसरे हाथ में दो पिस्टल नजर आ रही है. इतना ही नहीं वीडियो में चैंपियन भद्दी-भद्दी गालियां देते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके साथ एक दो लोग करते देखे जा सकते हैं.

खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन

ठुमके लगा रहे हैं बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक अपने पूरे असलहा-बारूद के साथ 'मुझको राणा जी माफ करना' गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में लांबा लांबा घूंघट काहे को डाला... का गाना चल रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुंवर प्रणव कैसे हथियारों की नुमाइश कर रहे हैं.

हाथों में पिस्टल और राईफल लिये बीजेपी विधायक

विधायक की तारीफ कर रहे उनके सहयोगी
इसके साथ ही कुछ लोग उनकी तारीफ करते हुए ये भी कहते सुनाई दें रहे है कि पूरे उत्तराखंड में ऐसा सिर्फ आप ही कर सकते हैं. इसके बाद विधायक प्रणव खुद कहते है कि उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में ऐसा कोई नहीं कर सकता जैसा वह कर रहे हैं. इसके बाद जिस राज्य से वह विधायक हैं, जिस जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है. उसी उत्तराखंड को वह गाली दे रहे हैं, जिसे वीडियो में साफतौर पर सुना जा सकता है.

जाम लगाते प्रणव सिंह चैंपियन

इससे पहले भी आ चुके हैं ऐसे वीडियो
चैंपियन का यह कोई पहला वीडियो नहीं है. इससे पहले भी चैंपियन के इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं. हाल ही में चैंपियन ने दिल्ली में एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट भी की थी. ऐसे कारनामों से चैंपियन कई बार बीजेपी की फजीहत भी करा चुके हैं. यही कारण है कि हाल ही में संगठन ने चैंपियन को तीन महीने के पार्टी से निष्कासित किया है, लेकिन चैंपियन है कि मानते ही नहीं.

दोनों हाथों में पिस्टल

ABOUT THE AUTHOR

...view details