बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video: सदन के बाहर आपस में भिड़े BJP और RJD विधायक, एक दूसरे को बताया अज्ञानी

Bihar Assembly Winter Session: पटना में आरक्षण के मुद्दे को लेकर दो विधायक आपस में ही उलझ गए और दोनों के बीच सड़क पर ही संग्राम शुरू हो गया. बीजेपी विधायक कुंदन सिंह और आरजेडी विधायक विजय मंडल के बीच सड़क पर ही मंडल कमीशन को लेकर बहस शुरू हो गई. इस दौरान बीजेपी विधायक शब्दों की मर्यादा भूल बैठे.

आपस में भिड़े बीजेपी और आरजेडी विधायक
आपस में भिड़े बीजेपी और आरजेडी विधायक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 2:23 PM IST

देखें वीडियो

पटना:बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस बार का शीतकालीन सत्र काफी गरमा गरमी के बीच चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ, इसी बीच विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायक और आरजेडी विधायक के बीच तीखी नोंक झोंक देखने को मिली है.

आरक्षण के मुद्दे पर छिड़ा संग्राम: बीजेपी विधायक कुंदन कुमार और आरजेडी विधायक विजय मंडल के बीच आरक्षण के मुद्दे पर बहस हुई. दोनों विधायक मंडल कमीशन को लेकर सड़क पर ही बहस करने लगे. इसका वीडियो भी सामने आया है. विधानसभा से निकलने के बाद दोनों विधायक एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया.

आपस में भिड़े बीजेपी और आरजेडी विधायक: दरअसल बीजेपी और आरजेडी विधायक के बीच मंडल कमीशन को लेकर तीखी बहस होने लगी. बीजेपी विधायक कुंदन सिंह ने कहा कि आरजेडी को ज्ञान नहीं है कि मंडल कमीशन के समय बीजेपी की सरकार थी. उन्होंने आरजेडी विधायक पर हमला करते हुए कहा कि आप विधानसभा में कंडोम का प्रचार करिए.

बीजेपी विधायक कुंदन सिंह

"इनको जानकारी नहीं है कि मंडल कमीशन के समय भाजपा सरकार में थी. कह रहे हैं कि सरकार गिरा दिया गया. जब आडवाणी जी अरेस्ट हुए तब सरकार गिरी थी, उनको (विजय मंडल) ज्ञान नहीं है. आप विधानसभा में कंडोम का प्रचार कराइये. कह रहे हैं कि मंडल कमीशन का विरोध भाजपा के लोगों ने किया था. इनको जानकारी नहीं है कि उस समय केंद्र में भाजपा के समर्थन से सरकार थी. जब हमने समर्थन दिया तो मंडल कमीशन पास हुआ था."- कुंदन सिंह, बीजेपी विधायक

'मंडल कमीशन वीपी सिंह ने लागू किया था': वहीं आरजेडी विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि जब भी गरीबों की बात आती है तब तब बीजेपी उसका विराध करती है. भाजपा कभी गरीबों की बात नहीं करती है. आरक्षण पर बिल आने वाला है और उसी को लेकर विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि मंडल कमीशन उन्होंने लागू किया जो पूरी तरह से गलत है. मंडल कमीशन वीपी सिंह ने लागू किया था.

आरजेडी विधायक विजय मंडल

"आपको जानकारी नहीं है मंडल कमीशन चालू किया वीपी सिंह ने. चलिए हमलोगों को मत पढ़ाये. आरक्षण बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं. इस देश में सवर्णों को आरक्षण देने वाले गरीब की बात करते हैं."- विजय मंडल,आरजेडी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details