बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Caste Survey : 'बिहार घोषित हो हिन्दू राज्य'.. BJP विधायक बचौल की मांग- '82 फीसदी है हमारी आबादी' - बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर

बिहार में जातीय गणना रिपोर्ट जारी होने के बाद प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. अब बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur On Bihar Caste Census Report) ने कहा है कि ये तय हो गया कि बिहार में सबसे ज्यादा अबादी हिंदुओं की है, इसलिए इसी हिसाब से सराकर को योजनाओं का लाभ देना चाहिए.

BJP MLA Haribhushan Thakur
BJP MLA Haribhushan Thakur

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 2:42 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 6:35 PM IST

हरि भूषण ठाकुर बचौल

पटनाः बीजेपी के विधायकहरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि बिहार में जातीय गणना हुई है और अब साफ हो गया है कि बिहार हिंदू बहुल राज्य है. बिहार में 82 फीसदी जनसंख्या हिंदुओं की है. ऐसे में इसे हिन्दू राज्य घोषित करना चाहिए. इसी आधार पर सरकार योजनाओं का लाभ भी सबसे ज्यादा हिंदुओं को देने का काम करें.

ये भी पढ़ेंःBihar Caste Survey Report पर मुख्यमंत्री नीतीश की बैठक, मीटिंग में पहुंचे ये दल

'मुस्लिम की आबादी बहुत तेजी से बढ़ी है': बीजेपी विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात करती है, तो देर किस बात की हिंदुओं को उसकी हिस्सेदारी दे दें. जिससे बड़ी संख्या में हिंदुओं का कल्याण होगा. उन्होंने कहा कि ''बिहार में सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि मुस्लिम की आबादी बहुत तेजी से बढ़ी है. मैं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से पूछना चाहता हूं कि बिहार में क्या परिवार नियोजन कार्यक्रम नहीं चलाया जा रहा है. अगर इस तरह से मुस्लिम की आबादी बिहार में बढ़ती रही तो यह बहुत बड़ी चिंता की बात है.''

"हम इतना ही जानते हैं कि बिहार में जो सरकार है वह किस तरह जातीय गणना का रिपोर्ट जारी कर राजनीतिक लाभ लेना चाह रही है. यह बिहार की जनता भी जानती है. समय आने पर जाति-पाति की राजनीति करने वाले लोगों को जनता जवाब देगी."-हरि भूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

'कहां गया बिहार सरकार का परिवार नियोजन कार्यक्रम': आगे बिहार में मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ने पर बचौल ने सवाल उठाया है और कहा है कि अब बिहार सरकार का परिवार नियोजन कार्यक्रम कहां चला गया. मुसलमानों की संख्या कैसे बढ़ गई. यह काफी गंभीर मामला है. समय रहते हमलोगों को संभल जाना चाहिए. क्योंकि आने वाले 40-50 वर्षों में बिहार में जाति नाम की चीज ही नहीं बच पाएगी. नीतीश कुमार और लालू यादव ने अपना अंतिम दाव चल दिया है, जो चलने वाला नहीं है.

नीरज कुमार के ट्वीट पर कसा तंजः हरि भूषण ठाकुर बचौल ने जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार के ट्वीट को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें नीरज कुमार ने ट्वीट करके लिखा है कि कैलाशपति मिश्र के पैतृक गांव में उनके नाम पर जो पेड़ लगाए गए थे, वह सूख गए हैं और उनके जिम्मेदार कौन हैं. इस पर भी हरीभूषण ठाकुर ने तंज कसा है और कहा है कि नीरज कुमार की बात को आप छोड़ दीजिए. नीरज जी कहा करते थे होटवार जेल कैदी नंबर इतना है, लालू जी और आज इन सब बातों पर वह चर्चा नहीं किया करते हैं. नीरज कुमार सारे घोटाले भूलते चले गए हैं. उनकी बातों का क्या जवाब देना है.

Last Updated : Oct 5, 2023, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details