पटना:आज पटना के गांधी मैदान में शिक्षक नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों दिया जाएगा. शहर में शिक्षक नियुक्ति पत्र कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह पर बैनर पोस्टर लगाया गया है, जिसमें नीतीश कुमार को जगह दी गई है और तेजस्वी यादव को जगह नहीं दी गई है. इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने तंज कसा है.
शिक्षक नियुक्ति पर बचौल का नीतीश पर हमला: भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में बहुत बड़ा के खेल हुआ है. इसमें बाहरी पास हुए हैं वहीं बिहारियों को फेल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शिक्षक नियुक्ति में खुद क्रेडिट ले रहे हैं. अपनी पर्सनैलिटी बना रहे हैं और तेजस्वी यादव को साइड कर दिए हैं.
"तेजस्वी यादव, कांग्रेस को पोस्टर में जगह नहीं दी गयी. अपने में ही लोग तू-तू मैं-मैं कर रहे हैं. तेजस्वी यादव इस पर भी मौन हैं. अगर हम लोग रहते हैं तो सड़क पर उतर जाते और नीतीश कुमार को क्रेडिट लेने नहीं देते."- हरिभूषण ठाकुर बचौल, भाजपा विधायक
कार्यक्रम के पोस्टर से तेजस्वी के गायब होने पर बचौल : हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि तेजस्वी यादव ने चुनाव में घोषणा किया था कि कैबिनेट में पहले कलम से 10 लाख नौकरी दिया जाएगा. लेकिन नीतीश कुमार खुद क्रेडिट ले रहे हैं. तेजस्वी में अगर स्वाभिमान बचा है तो कैबिनेट मंत्रीमंडल से बाय-बाय करके नीतीश कुमार को सड़क पर ला दें. तब जाकर नीतीश कुमार को एहसास होगा कि उनकी पार्टी की बिहार में हैसियत क्या है.