बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: जिसके विरोध में JDU बनी थी, उसी के साथ आज मलाई खाने लगे हैं- हरिभूषण ठाकुर बचौल - Bihar Politics

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने जदयू पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जदयू की पोल खुल गई है. जनता सब देख रही है. आने वाले समय में जनता जदयू को सबक सिखाएगी. जदयू के पोल खोल अभियान पर बयान देते हुए बीजेपी विधायक ने ये बात कही. पढ़ें पूरी खबर.

बीजेपी विधायक हरिभुषण ठाकुर बचौल
बीजेपी विधायक हरिभुषण ठाकुर बचौल

By

Published : May 7, 2023, 3:47 PM IST

बीजेपी विधायक हरिभुषण ठाकुर बचौल

पटना:जनता दल यूनाइटेड के तरफ से कल सासाराम के बीजेपी को लेकर पोल खोल कार्यक्रम किया गया. इसको लेकर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul) ने जदयू पर बड़ा हमला किया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि जदयू का पोल पहले ही खुल चुका है. लालू यादव का विरोध कर नीतीश ने अपनी पार्टी बनाई थी. लालू यादव के भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने लड़ाई शुरू की और आज क्या हो गया की वो लालू जी के साथ सत्ता का मलाई खाने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें- बोले BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर- नीतीश कुमार फ्यूज बल्ब के झालर हैं

जनता सब देख रही है: बीजेपी नेता ने कहा कि जनता सब देख रही है. किसकी पोल खुली है. कौन क्या कर रहा है. समय आने पर जनता इनका पोल खोलेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में बाबा बागेश्वर आ रहे हैं. वो सनातन धर्म के प्रसिद्ध संत हैं और उसका विरोध महागठबंधन का नेता कर रहे हैं, जो कि उचित नहीं है. ये लोग वोट की राजनीति करते हैं. तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. जनता सब देख रही हैय. ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए जनता बैठी है.

सम्राट चौधरी ने कितनों को कर दिया मेंटल: जदयू के विधान पार्षद द्वारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को मेंटल कहने वाले बयान पर बीजेपी नेता ने कहा कि मेंटल कौन है, जनता देख रही है. जबसे सम्राट चौधरी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, तबसे नीतीश कुमार तिलमिला गए हैं और अनाप शनाप बोल रहे हैं. उन्हें पता चल गया है कि जनता के बीच जाकर उनका भेद खोलने का काम सम्राट चौधरी करेंगे. इसीलिए मुख्यमंत्री कुछ से कुछ बोल रहे हैं. लेकिन उससे कुछ नहीं होनेवाला है.

"जनता तो पूछेगी ना की भ्रष्टाचारी लालू परिवार के साथ वो क्यों गए. कौन सा मलाई उन्हें खाने का मन था कि वो जनता के मत का अपमान कर पाला बदल लिए. बाबा का विरोध करने वालों को जनता देख रही है. जनता ऐसे नेताओं को कभी भी माफ नहीं करेगी जो सनातन का विरोध कर रहे हैं और तुष्टीकरण कर इस विशेष वोट बैंक के जुगाड में लग गये हैं."- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details