पटना:बिहार में संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कुछ कड़े फैसले लिए हैं. इस फैसले में धार्मिक स्थलों को बंद करने का भी निर्णय लिया गया है. त्योहार का महीना है लिहाजा भाजपा नेता फैसले पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें...पटना: कोरोना जांच केंद्रों पर नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन, उमड़ रही भीड़
गाइडलाइन के मुताबिक मंदिर खोलें सरकार
इसी महीने चैती छठ और रामनवमी का भव्य आयोजन किया जाता है. भाजपा विधायक श्री भूषण ठाकुर ने कहा है कि बिहार सरकार मंदिर को लेकर फैसले पर पुनर्विचार करें और गाइडलाइन के मुताबिक सरकार मंदिर खोलें.
ये भी पढ़ें...कोरोना पर सतर्कता: पटना एयरपोर्ट से चलने वाली बसों का आधी क्षमता के साथ हो रहा परिचालन
'हिंदुओं के लिए यह पवित्र महीना है. दोनों बड़े त्योहार सामने हैं. मंदिर बंद करने को लेकर सरकार फैसले पर पुनर्विचार करें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मंदिर को भी खोला जाना चाहिए. मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करना चाहूंगा कि उनके स्तर से इस मसले पर पुनर्विचार होना चाहिए'.- हरि भूषण ठाकुर, भाजपा विधायक