बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP विधायक हरी भूषण ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज

भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है. इसको लेकर उन्होंने सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पढ़ें पूरी खबर..

भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर
भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर

By

Published : Dec 16, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Dec 16, 2021, 11:57 AM IST

पटना:बिहारबीजेपी के फायर ब्रांड नेता औरविधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) को अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. उन्हें ये धमकी एक अज्ञात कॉल से मिली है. इस घटना को लेकर सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.

ये भी पढ़ें:BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल की डिमांड- 'खुले में नमाज पर रोक लगाए नीतीश सरकार'

दरअसल अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने सार्वजनिक जगहों पर खुले में नमाज को लेकर आपत्ति जताई थी. उनके इस बयान के बाद ही उन्हें धमकी मिलने लगी है. बचौल को जिस नंबर से धमकी मिली वह विदेश का है. भाजपा विधायक के मुताबिक उन्हें धमकी भरा कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि नमाज के साथ-साथ अगर ऐसे सवालों को वह उठाएंगे तो उनकी बोलती बंद कर दी जाएगी.

देखें वीडियो

भाजपा विधायक को +14242545679 नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने सीधे उन्हें कहा कि नमाज के ऊपर वह बकवास करना बंद करें. अगर वह ऐसे विवादित मुद्दों के साथ एक खास वर्ग पर बोलना बंद नहीं करेंगे, तो बोलती बंद कर दी जाएगी. खुद बीजेपी विधायक को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि, उन्हें फोन पर धमकी मिलेगी. धमकी भरे कॉल को लेकर बीजेपी विधायक ने सचिवालय थाना को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि हम किसी धमकी भरे कॉल से डरने वाले नहीं हैं. हम अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें:बोले BJP MLA हरि भूषण ठाकुर- आक्रांता और लुटेरा था बाबर, बाबरी मस्जिद बनाने की मांग गलत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 16, 2021, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details