बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bengaluru Opposition Meeting : 'बेंगलुरु से खाली हाथ लौटे नीतीश और लालू'- हरिभूषण ठाकुर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी ने कहा है कि बेंगलुरु से नीतीश खाली हाथ लौटे हैं. यही नहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने नए गठबंधन 'INDIA' के नाम पर चुटकी ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2023, 6:59 PM IST

खाली हाथ लौटे नीतीश और लालू, विपक्ष की निकली हवा

पटना : मिशन 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा को चुनौती देने के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई और एनडीए से मुकाबले के लिए 'इंडिया' नाम सामने आया है. ऐसे में भाजपा ने बेंगलुरु बैठक पर चुटकी ली है. यानी एनडीए से मुकाबले के लिए विपक्ष की ओर से इंडिया नाम दिया गया है. विपक्ष की मुहिम को लेकर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने विपक्ष की मुहिम की हवा निकालने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- NDA vs INDIA : 2024 के लिए बिछती बिसात, एनडीए के बरक्स विपक्षी दलों का 'इंडिया'

बेंगलुरु बैठक पर हरिभूषण ठाकुर का तंज : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने जहां 38 दलों को एक फोरम पर लाने में कामयाबी हासिल की, वहीं विपक्षी खेमे में 26 दल एक मंच पर आए. भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा है कि बेंगलुरु में भ्रष्टाचारी और परिवार वादियों का जमावड़ा लगा था. दो बैठक हो गई लेकिन नेता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए, ना संयोजक का नाम तय हो पाया, ना ही कार्यक्रम तय हो पाए.

'खाली हाथ लौटे नीतीश और लालू': हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव बड़े ही उम्मीद के साथ बेंगलुरु गए थे, लेकिन दोनों खाली हाथ लौटे. भाजपा नेता ने कहा कि हमारे साथ 40 से ज्यादा दल हैं. उनके साथ में दो दर्जन दल है. नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाला कोई नहीं है. 2024 में भी हमें जनता का समर्थन मिलेगा और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.

"खोदा पहाड़ और निकली चुहिया, एक संयोजक तक के नाम का भी बेंगलुरु की बैठक में ऐलान नहीं कर पाए. अब अगली बैठक मुंबई में है. बेंगलुरु में जितने में नेता जुटे हैं वो परिवारवादी हैं, सभी भ्रष्टाचारी हैं जो कि जेल गए हैं या फिर बेल पर हैं. ये गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाल भी बांका नहीं कर सकते हैं. 2024 में नरेंद्र मोदी को देश की जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनकर भेजेगी."- हरिभूषण ठाकुर बचौल, विधायक, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details