पटनाःएआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी18 और 19 मार्च को बिहार के सीमांचल इलाके में सीमांचल अधिकार यात्रा करेंगे और इसको लेकर सियासत शुरू हो चुकी है. उनके आने से पहले ही बीजेपी के फायरब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी विधायक का साफ कहना है कि ओवैसी गजवा-ए-हिंद और लव जिहाद की बात कर यहां का माहौल खराब करने के लिए बिहार आ रहे हैं. उन्होंने सरकार से एक बार फिर अल्पसंख्यकों का वोटिंग राइट खत्म करने की मांग की है.
Bihar Politics : 'अल्पसंख्यकों का वोटिंग राइट ले लेना चाहिए', बोले BJP विधायक- 'मुसलमानों को भड़काने बिहार आ रहे ओवैसी' - सीमांचल अधिकार यात्रा
असदुद्दीन ओवैसी की सीमांचल यात्रा पर बीजेपी नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल ने ओवैसी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ सीमांचल की जनता को भड़काने आ रहे हैं, वो लोग तो पहले से ही भड़के हुए हैं. ये लोग सिर्फ गजवा-ए-हिंद और लव जिहाद की बात कर यहां का माहौल खराब करना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर
बचौल का विवादित बयान: बीजेपी नेता हरी भूषण ठाकुर ने कहा कि देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था. इसलिए अल्पसंख्यकों का वोटिंग राइट भारत सरकार को ले लेना चाहिए. सीमांचल में अलग भूखंड की मांग एआईएमआईएम की तरफ से हो रही है. इस पर हरि भूषण ठाकुर ने कहा ये लोग इसी तरह की बात करेंगे. जब उनको अगल देश मिल गया तो फिर यहां कैसा दावा करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत का बंटवारा कौन से संविधान के अधार पर हुआ था, इस पर पुनर्विचार होना चाहिए.
"निश्तिच रूप से ये लोग इस्लामीकरण के लिए घूम रहे हैं, जब उनको अलग पाकिस्तान मिल गया लेकिन वो यहां रह रहे हैं. घूमें रहे हैं तो ठीक है रहे खांए पीएं लेकिन मैं भारत सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि अल्पसंख्यकों का वोटिंग राइट ले लेना चाहिए"-हरि भूषण ठाकुर, बीजेपी विधायक
सदन में उठाएंगे शराबबंदी पर आवाजःआपको बता दें कि आज बिहार विधानसभा में आज ऊर्जा विभाग और मद्य निषेध निबंधन विभाग के बजट पर चर्चा होगी. ऐसे में शराबबंदी का मुद्दा भी बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. अवैध तरीके से इसकी कमाई लोगों की जेब में और सरकार के चहेतों की जेब में जा रही है.