पटनाःकश्मीर में बिहारी नागरिकों की सिलसिलेवार हत्या (Biharis killed in Kashmir) किए जाने के बाद बिहार में आक्रोश है. जहां एक तरफ विपक्षी नेता इसे लेकर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू (Gyanendra Singh Gyanu) ने इसपर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कश्मीर में रहने वाले बाहर के लोगों के लिए सरकार से एके-47 हथियार देने की मांग कर दी है.
इसे भी पढे़ं-मांझी की PM मोदी को चुनौती- 'कश्मीर में हालात नहीं बदल रहे तो कहिए.. हम 15 दिन में सुधार देंगे'
बीजेपी विधायक ने कहा कि कश्मीर में निहत्थे और गरीब लोगों की हत्या की जा रही है. यह काफी दर्दनाक घटना है. कायरतापूर्ण तरीके से गरीबों को मारा जाता है. पाकिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. सरकार को चाहिए कि वहां के लोगों को कड़ी सुरक्षा प्रदान करे जिससे लोग शांतिपूर्वक जी सकें और कमाई कर सकें.
"संविधान में संशोधन करके आर्म्स एक्ट के तहत कश्मीर में रहने वाले बाहर के लोगों को एके-47 हथियार का लाइसेंस मुहैया करवाना चाहिए. उन्हें निशुल्क हथियार दिया जाना चाहिए जिससे कि वे मजबूती के साथ आतंकवादियों से लड़ सकें."- ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, बीजेपी विधायक
इसे भी पढ़ें-घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, नीतीश ने उपराज्यपाल को किया फोन
बता दें कि कश्मीर की घटना के बाद बिहार में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. नेता भी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. कुछ विपक्षी पार्टियां इसके लिए राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रही हैं. सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अपील भरे लहजे में चुनौती दे दी थी.