पटना : बिहार कैबिनेट के मंत्री और भाजपा नेता जीवेश मिश्रा प्रकरण को (Minister Jivesh Mishra Issue ) लेकर भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने विधानसभा में मंत्री जीवेश मिश्रा प्रकरण पर निशाना साधते ( Gyanendra Singh Gyanoo target bjp on Jivesh Mishra Issue ) हुए कहा कि पार्टी की इससे बहुत किरकिरी हुई है. जीवेश मिश्रा की भी किरकिरी हुई.
इसे भी पढ़ें : मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना DM-SSP को किया माफ, बोले- 'रात में दोनों मुझसे मिले..मांगी माफी'
भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि, आजादी के बाद किसी मंत्री ने डीएम-एसपी के खिलाफ इस तरह से सदन में शिकायत की है. बिहार में पार्टी नेतृत्व विहीन हो गई है. कार्यकर्ताओं की कोई सुन नहीं रहा है. यही हाल रहा तो 2024 का चुनाव पार्टी के लिए बिहार में मुश्किल हो जाएगा. बीजेपी के अधिकांश मंत्री व्यापारी और क्रिमिनल बैकग्राउंड से हैं.
'जीवेश मिश्रा प्रकरण से पार्टी की बहुत किरकिरी हो रही है. मंत्री होते हुए जिस प्रकार से पुलिस कर्मी से बहस करते रहे और सदन के अंदर भी डीएम- एसपी के खिलाफ शिकायत की. इससे पहले ऐसा पहले किसी मंत्री ने ऐसा नहीं किया था. सूबे में बीजेपी लीडर विहीन हो गई है. कार्यकर्ता अलग-थलग पड़ गए हैं. अपर कास्ट में भी बहुत नाराजगी है. बिहार में नीतीश कुमार ही एकमात्र नेता है. बीजेपी में नेता बनाने की कोशिश जरूर की गई. सुशील मोदी की पकड़ पार्टी और सरकार पर थी और संगठन पर भी लेकिन उन्हें साइडलाइन कर दिया गया.':- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू : बीजेपी विधायक
यह भी पढ़ें-DM और SSP के लिए पुलिस ने रोकी मंत्री की गाड़ी, भड़के मंत्री ने पूछा- 'कौन बड़ा है'