बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: BJP विधायक ने सैनिटाइजर का करवाया छिड़काव, नगर निगम कर्मचारियों ने किया सहयोग - सैनिटाइजर का छिड़काव

पटना सिटी के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कर्मचारियों के सहयोग से सैनिटाइजर का छिड़काव किया और कहा कि कोरोना से तभी विजय पाया जा सकता है, जब लोगों का सहयोग और सहभागिता होगी.

पटना
पटना

By

Published : Aug 1, 2020, 7:00 PM IST

पटना: राजधानी पटना में 'हमने यह ठाना है, भारत को कोरोनो मुक्त बनाना है' इस अभियान के तहत कुम्हरार विधानसभा के बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया. वहीं इस दौरान बीजेपी विधायक ने लोगों को यह संदेश दिया कि कोरोना से बचना है, तो मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें.

सैनिटाइजर का करवाया छिड़काव
दरअसल, पटना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर राज्य सरकार की ओर से 16 अगस्त तक लॉकडाउन लागू किया गया है. इसी कड़ी में पटना सिटी के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिंहा और पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के सहयोग से पूरे क्षेत्र में घर-घर जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया.

देखें पूरी रिपोर्ट

चुनाव पर न पड़े कोई असर
बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कीटनाशक दवाओं से पूरे क्षेत्र में घर-घर जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके. वहीं उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कोरोना वायरस को मार भगाना है, ताकि कोरोना को लेकर चुनाव पर कोई असर नहीं पड़े.

सैनिटाइजर का करवाया छिड़काव

ABOUT THE AUTHOR

...view details