पटनाःकटिहार मुहर्रम हिंसा (Katihar Muharram Violence) पर अब माननीयों की बयानबाजी शुरू हो गई है. अब बीजेपी विधायक (BJP MLA) हरिभूषण ठाकुर 'बचौल' ने कहा है कि कहीं ऐसा ना हो कि बिहार भी तालिबान बन जाए. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में ताजिया और जुलूस निकालने की मनाही के बावजूद भी कटिहार में जुलूस निकाला गया. इस हिंसा को देखते हुए तालिबान की बात याद आ गई.
यह भी पढ़ें- BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- मदरसों में दी जाती है आतंकवाद की शिक्षा
बता दें कि हरिभूषण ठाकुर 'बचौल' अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. दो दिन पहले ही उन्होंने बयान दिया कि 'जिन लोगों को भारत में डर लगता है, वो अफगानिस्तान चले जाएं. वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है.' इससे पहले उन्होंने बयान दिया था कि 'मदरसों में आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है.' इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में घमासान मच गया था.
वहीं वर्ष 2020 के नवंबर में वे दरभंगा गए थे. वहां उन्होंने एक उद्घाटन समारोह के दौरान कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे उनकी बड़ी किरकिरी हुई ती. काम के एवज में वोट ना मिलने को लेकर उन्होंने बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है.' जानकारी हो कि भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर 'बचौल' मधुबनी के बिस्फी से विधायक हैं.
यह भी पढ़ें- 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, दुनिया का सबसे बड़ा झूठ'
बताया जा रहा है कि कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया गांव के रहने वाले अमीना खातून का परिवार पूर्णिया से इलाज कराकर स्कॉर्पियो से नेशनल हाइवे-31 होते हुए कटिहार लौट रहा था. इसी दौरान कोढ़ा के मुसापुर चौक के समीप सैकड़ों की तादाद में लोग मुहर्रम का जुलूस निकाल कर्बला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान स्कोर्पियो के ड्राइवर द्वारा किसी तरह लोगों से वाहन को निकालने के लिये साइड मांगा गया.
फिर क्या था, चालक का साइड मांगना लोगों को नागवार गुजरा और इसे खलल मानते हुए वो बेकाबू हो गये. सैकड़ों की भीड़ कानून को अपने हाथों में लेते हुए स्कॉर्पियो पर टूट पड़ी. लाठी-डंडों से स्कॉर्पियो पर जमकर बरसात की गई. नेशनल हाइवे पर एक घंटे से अधिक समय तक ये सब चलता रहा, लेकिन किसी ने बचाव नहीं किया. किसी तरह कुछ युवकों की मदद से गाड़ी पर सवार लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के नजदीक के कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.