पटना:बिहार (Bihar) के तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (Kusheshwarsthan Assembly Constituency) पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर बीजेपी (BJP) और राजद (RJD) ने कमर कस ली है. दोनों पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं. बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में इस बार एनडीए (NDA) के उम्मीदवारों की जीत होगी.
ये भी पढ़ें: आज टूट जाएगा महागठबंधन? बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने RJD को दी अंतिम मोहलत
बीजेपी विधायक ने कहा कि दोनों सीट पर एनडीए के उम्मीदवार पिछले चुनाव से भी ज्यादा मतों से इस बार चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान का हमने दौरा भी किया था. वहां माहौल पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है. भाजपा विधायक ने कहा कि विपक्ष में बैठे लोग कुछ भी कहें, लेकिन सच्चाई वहां की जनता जानती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सरकार लगातार विकास का काम कर रही है और इस बार फिर से जनता एनडीए का साथ दे रही है.