बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल में चुनाव प्रचार कर लौटे BJP विधायक का दावा- भारी मतों से जीतकर बनाएंगे सरकार

पश्चिम बंगाल में चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और इन सबके बीच दावों का दौर जारी है. भाजपा ने वहां भारी मतों के अंतर से जीत का दावा किया है. भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतारू हैं. चुनाव प्रचार के दौरान मुझे भी कई जगह डिस्टर्ब किया गया और धमकी दी गई.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

By

Published : Apr 11, 2021, 1:39 PM IST

पटना:पश्चिम बंगाल में चार चरण के चुनाव हो चुके हैं. बिहार से कई नेता चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल में डटे हैं. बीजेपी के विधायक हरी भूषण ठाकुर (बचौल) पश्चिम बंगाल चुनाव से लौटे हैं. भाजपा नेता ने रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दावों को फेल करार दिया और कहा वहां भाजपा की सरकार बन रही है.

'तृणमूल कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतारू'
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर दावों का दौर जारी है. भाजपा ने वहां भारी मतों के अंतर से जीत का दावा किया है. भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर(बचौल) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतारू हैं. चुनाव प्रचार के दौरान मुझे भी कई जगह डिस्टर्ब किया गया और धमकी दी गई.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें:बंगाल में मॉब लिंचिंग के शिकार थानेदार की मां ने भी तोड़ा दम, भगौड़े पुलिसकर्मी सस्पेंड

'पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा की सरकार बन रही है. जिस प्रशांत किशोर ने कहा था कि भाजपा सौ का आंकड़ा पार नहीं करेगी. आज उनकी भाषा बदल गई है. प्रशांत किशोर भी अब मान रहे हैं कि वहां भाजपा की सरकार बनना तय है और वह इस बात को स्वीकार भी कर रहे हैं':हरी भूषण ठाकुर(बचौल), बीजेपी नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details