पटना: बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा एक बार फिर से गरम हो गया है. आदित्य ठाकरे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मुलाकात के बाद विपक्ष की बयानबाजियां फिर से तेज हो गई है. इस पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने (BJP MLA attacked on CM Nitish Kumar in patna ) कहा है कि आदित्य ठाकरे जिस तरह से कल पटना आए थे और उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. इसे बिहार की जनता ने देखा है, जो लोग महाराष्ट्र में बिहार की जनता के साथ क्या क्या नहीं किया आज वही लोग बिहार आकर यहां के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी नेता सुशील मोदी का तंज..'उद्धव की शिवसेना के लिए किस मुंह से वोट मांगेंगे नीतीश कुमार'
जनता देगी जवाब: बचौल ने कहा कि यह कितना उचित है. इसका जवाब समय आने पर जनता देगी. उन्होंने कहा कि यह युवाओं का मिलन नहीं बल्कि परिवार वादी और भ्रष्टाचारी लोगों की मुलाकात थी. उन्होंने कहा कि इससे देश की राजनीति में कुछ होने वाला नहीं है. हमलोग शुरू से कहते रहे हैं, वैसे लोग जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं, जो खुद अपने परिवार को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं. उनसे कभी भी विपक्षी एकता हो ही नहीं सकती है.
नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना चूरःहरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि आदित्य ठाकरे बिहार आए और यहां भी राहुल गांधी की प्रशंसा करके गए. इससे कहीं न कहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो सपना प्रधानमंत्री बनने का था, कहीं न कहीं वह सपना भी चूर-चूर हो गया है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी हरि भूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा दावा किया है.
कुढ़नी में बीजेपी की जीत पक्कीः बचौल ने कहा है कि इस बार कुढ़नी की जनता ने बीजेपी को जिताने का मन बना लिया है. चाहे मुकेश साहनी का उम्मीदवार मैदान में हो, चाहे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में जाए, वहां कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बीजेपी की वहां जीत होगी. बिहार की जनता ने इन लोगों को हाशिए पर लाकर खड़ा करने का सोचा है और इस बार कुढ़नी विधानसभा में जो उपचुनाव हो रहा है उसके परिणाम चौंकाने वाले होंगे. बीजेपी वहां जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि विपक्षी एकता पूरे देश में होगी. वह लोग मुगालते में नहीं रहें.
नरेंद्र मोदी ही होंगे अगले पीएमः बीजेपी विधायक ने कहा कि देश को एक बहुत अच्छा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में मिला है, जो कि जनता के लिए लगातार काम कर रहे हैं. देश की जनता ने फिर से यह मन बना लिया है कि अगला प्रधानमंत्री अगर कोई होगा तो वह नरेंद्र भाई मोदी ही होंगे. इसीलिए विपक्षी एकता की जो बात कर रहे हैं या युवा नेताओं की एकजुटता की जो बात कर रहे हैं. कहीं न कहीं वह जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि सच्चाई यही है कि जो लोग आपस में मिल रहे हैं. कहीं ना कहीं उनके मुलाकात के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा हुआ है. जनता इन स्वार्थ को अच्छी तरीके से जान लिया है.
"आदित्य ठाकरे जिस तरह से कल पटना आए थे और उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. इसे बिहार की जनता ने देखा है, जो लोग महाराष्ट्र में बिहार की जनता के साथ क्या क्या नहीं किया आज वही लोग बिहार आकर यहां के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिल रहे हैं" -हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक
Conclusion: