पटनाःबिहार के पटना नगर निगम चुनाव (Patna Nagar Nigam Election) के लिए वोटिंग समाप्त हो चुका है. वोटिंग करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कुम्हरार से भाजपा विधायक अरुण सिन्हा (BJP MLA Arun Sinha) ने कहा चुनाव आयोग की ओर से निष्पक्ष मतदान के लिए इस बार वोटरों का पर्ची देने से पहले सत्यापन किया जा रहा है. यह अच्छी व्यवस्था है. इससे फर्जी वोटिंग पर पूरी तरह रोक लग जायेगी. बता दें कि चुनाव आयोग की ओर पहले फेज में फिंगर से वोटरों का सत्यापन किया जा रहा था. कोरोना को देखते हुए इसबार फेज के माध्यम से वोटरों का सत्यापन किया गया.
ये भी पढ़ें-Bihar Nagar Nigam Election 2022: नालंदा में वोटिंग के दौरान बवाल, दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पथराव
"पहले चुनावी बूथों पर बायोमैट्रिक सिस्टम हुआ करते थे और कहीं ना कहीं इस बार चुनाव के लिए बूथों पर लोगों की पहचान के लिए उनकी तस्वीर खींचकर उनके पहचान पत्र का मिलान किया जा रहा है. इससे वोगस वोट पर लगाम लगेगा. लोकतंत्र के इस पर्व के लिए चुनाव आयोग ने बेहतर व्यवस्था की है".- अरुण सिन्हा, विधायक कुम्हरार
"पहली बार ईवीएम दबाकर अपने इलाके के जनप्रतिनिधि और मेयर को वोट किया है. वोट करके काफी अच्छा लग रहा है. मैं अपने इलाके के होने वाले जनप्रतिनिधि से आग्रह करती हूं कि भीड़भाड़ वाले जगहों पर सीसीटीवी लगायें. इलाके के जनप्रतिनिधि अगर क्राउड मैनेजमेंट पर ध्यान देंगे तो इससे उनके इलाके की महिलाएं अपने आप को काफी सुरक्षित महसूस करेंगी."-डॉ.अर्पिता तिवारी ,वोटर
कदम कुआं इलाके में अरुण सिन्ह ने की वोटिंगःपटना के कदम कुआं स्थित कांग्रेस मैदान के एक चुनावी बूथ पर सपरिवार मतदान करने पहुंचे विधायक अरुण सिन्हा ने इस पहल की जमकर तारीफ की है. विधायक अपनी पत्नी, बेटा आशीष सिन्हा और पुत्रवधु डॉ. अर्पिता तिवारी के साथ मतदान कराने पहुंची थी. बता दें कि नगर निकाय चुनाव के दूसरे फेज के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी चुनावी बूथों पर बायोमेट्रिक सिस्टम को खत्म कर मतदान करने आने वाले लोगों की पहचान तस्वीर खींचकर और उनके पहचान पत्र का मिलान कर कर किया गया.