बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Municipal election 2022: कोरोना को देखते हुए बायोमैट्रिक के बदले फेस से वोटरों का हुआ सत्यापन - Voting For Second Phase Municipal Election

बिहार में दूसरे और अंतिम चरण का नगर निकाय चुनाव संपन्न हो चुका है. राजधानी पटना सहित सभी नगर निकायों में चुनाव संपन्न होने के साथ ही मतदाताओं ने उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में कैद कर दिया है. 30 दिसंबर को मतगणना के बाद वोटरों का फैसला पता चलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

विधायक अरुण सिन्हा
विधायक अरुण सिन्हा

By

Published : Dec 28, 2022, 5:44 PM IST

पटना नगर निगम चुनाव

पटनाःबिहार के पटना नगर निगम चुनाव (Patna Nagar Nigam Election) के लिए वोटिंग समाप्त हो चुका है. वोटिंग करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कुम्हरार से भाजपा विधायक अरुण सिन्हा (BJP MLA Arun Sinha) ने कहा चुनाव आयोग की ओर से निष्पक्ष मतदान के लिए इस बार वोटरों का पर्ची देने से पहले सत्यापन किया जा रहा है. यह अच्छी व्यवस्था है. इससे फर्जी वोटिंग पर पूरी तरह रोक लग जायेगी. बता दें कि चुनाव आयोग की ओर पहले फेज में फिंगर से वोटरों का सत्यापन किया जा रहा था. कोरोना को देखते हुए इसबार फेज के माध्यम से वोटरों का सत्यापन किया गया.

ये भी पढ़ें-Bihar Nagar Nigam Election 2022: नालंदा में वोटिंग के दौरान बवाल, दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पथराव

"पहले चुनावी बूथों पर बायोमैट्रिक सिस्टम हुआ करते थे और कहीं ना कहीं इस बार चुनाव के लिए बूथों पर लोगों की पहचान के लिए उनकी तस्वीर खींचकर उनके पहचान पत्र का मिलान किया जा रहा है. इससे वोगस वोट पर लगाम लगेगा. लोकतंत्र के इस पर्व के लिए चुनाव आयोग ने बेहतर व्यवस्था की है".- अरुण सिन्हा, विधायक कुम्हरार

"पहली बार ईवीएम दबाकर अपने इलाके के जनप्रतिनिधि और मेयर को वोट किया है. वोट करके काफी अच्छा लग रहा है. मैं अपने इलाके के होने वाले जनप्रतिनिधि से आग्रह करती हूं कि भीड़भाड़ वाले जगहों पर सीसीटीवी लगायें. इलाके के जनप्रतिनिधि अगर क्राउड मैनेजमेंट पर ध्यान देंगे तो इससे उनके इलाके की महिलाएं अपने आप को काफी सुरक्षित महसूस करेंगी."-डॉ.अर्पिता तिवारी ,वोटर

कदम कुआं इलाके में अरुण सिन्ह ने की वोटिंगःपटना के कदम कुआं स्थित कांग्रेस मैदान के एक चुनावी बूथ पर सपरिवार मतदान करने पहुंचे विधायक अरुण सिन्हा ने इस पहल की जमकर तारीफ की है. विधायक अपनी पत्नी, बेटा आशीष सिन्हा और पुत्रवधु डॉ. अर्पिता तिवारी के साथ मतदान कराने पहुंची थी. बता दें कि नगर निकाय चुनाव के दूसरे फेज के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी चुनावी बूथों पर बायोमेट्रिक सिस्टम को खत्म कर मतदान करने आने वाले लोगों की पहचान तस्वीर खींचकर और उनके पहचान पत्र का मिलान कर कर किया गया.

23 जिलों की 136 निकायों में हुआ मतदानः23 जिलों की 136 नगर निकायों के लिए बिहार में मतदान हुआ. चुनाव आयोग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई थी. इस दौरान 61 लाख 94 हजार 826 मतदाता 11 हजार 127 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर दिया है.

6194826 मतदाता करेंगे वोटिंग: द्वितीय चरण और अंतिम चरण के मतदान में बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि 61 लाख 94 हजार 826 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर चुके हैं. जिसमें 32 लाख 60 हजार 259 पुरुष मतदाता एवं 29 लाख 34 हजार 317 महिला मतदाता और अन्य मतदाता 250 शामिल थे.

1665 पदों के मुकाबले 11127 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव: द्वितीय चरण में पदों की कुल संख्या 1665 है जिसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 1529 पद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद के लिए 68-68 पदों पर वोटिंग हो रही है. जिसके लिये लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11 हजार 127 है. जिसमें 5154 पुरुष प्रत्याशी और 5973 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

बोगस वोटिंग रोकने के लिए डिजिटल फोटोग्राफी: राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से बोगस वोटिंग रोकने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर डिजिटल फोटोग्राफी से सत्यापन करने की व्यस्था की गई थी. यदि कोई दोबारा वोटिंग करने आता है तो उसकी पहचान स्वत: ही हो जा रही थी.

बूथों पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल: अति संवेदनशील, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से लाइव वेबकास्ट की व्यवस्था की गई थी. ताकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जा सके. साथ ही चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर किसी भी गड़बड़ी की जानकारी, मतदाताओं की शिकायत के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से कंट्रोल रूम बनाया गया था.

30 दिसंबर को होगी काउंटिंग: बिहार नगर निकाय चुनाव का समापन दूसरे चरण की काउंटिंग के बाद हो जाएगा. 30 दिसंबर को मतों की गणना होगी. बता दें कि पहले चरण का चुनाव 18 दिसंबर को हुए थे और 20 दिसंबर को उसके नतीजे आ गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details