पटना: सोमवार को बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बीच हुई तीखी नोकझोंक को लेकर एक ओर जहां विपक्ष हमलावर है, वहीं सत्ता पक्ष अब सफाई देने में जुट गया है. प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव से पूरक प्रश्न पूछने वाले बीजेपी विधायक अरुण शंकर (BJP MLA Arun Shankar) ने कहा कि चूकि ये विषय विशेषाधिकार समिति के पास है, इसलिए सीएम को लगा होगा कि बार-बार इसे क्यों सदन में उठाया जाता है.
ये भी पढ़ें: VIDEO : बिहार विधानसभा में आगबबूला हुए CM नीतीश, बोले- आप खुलेआम कर रहे संविधान का उल्लंघन
'नाराजगी की वजह सीएम ही जानें': अरुण शंकर ने कहा कि घटना दुखद है. विधायकों को पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार है. किसी मामले में क्या कार्रवाई हुई है, यह भी सदस्यों को जानने का अधिकार है. हम लोगों ने गलत कुछ भी नहीं पूछा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसे किस रूप में लिया, यह तो वही बता सकते हैं. एक बात हो सकता है कि मामला विशेषाधिकार समिति के पास है. इसलिए मुख्यमंत्री को लगता है कि क्यों बार-बार सदन में इस विषय को लाया जा रहा है, शायद इसकी नाराजगी होगी.
'सदन ऐसे नहीं चलेगा': सीएम की ओर से 'सदन ऐसे नहीं चलेगा' कहने पर बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा क्यों कहा, इस बारे में वे ही बता सकते हैं. वे मुझसे संसदीय परंपरा के बहुत अधिक जानकार रहे हैं. सदन की गरिमा गिरने के विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अगर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत कुछ बात आई है तो उससे सदन की गरिमा गिरने का कोई सवाल नहीं है. इससे बहुत विषय साफ हुआ है.