पटना:बीजेपी के टिकट पर पहली बार विधायक बने सिविल इंजीनियर अनिल राम ने बीपीएससी की मुख्य परीक्षा भी पास कर ली है, लेकिन राजनीति में आकर सामाजिक बदलाव के सपने को सच करने में लग गए हैं. बीपीएससी पास अनिल राम ने ईटीवी भारत की खास बातचीत में अपनी भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की.
कभी सोचा नहीं था बीजेपी की टिकट मिलेगी
महज 2 साल पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले अनिल राम ने सोचा भी नहीं था कि उन्हें इतनी जल्दी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका मिल जाएगा, लेकिन ऐसा ही हुआ और साल 2020 में बिना किसी जद्दोजहद के उन्हें बथनाहा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया. करीब 47 हजार वोटों के बड़े अंतर से अनिल चुनाव जीत गए.
बथनाहा सीट से विधायक बनें अनिल राम
सीतामढ़ी जिले के बथनाहा विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले अनिल राम ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने एक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर काम किया. उसके बाद झारखंड में भी जूनियर इंजीनियर के रूप में उन्होंने अपनी सेवा दी.