पटना:सीपीआई नेता कन्हैया कुमार गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' रैली कर रहे हैं. इस पर बीजेपी नेता और श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कटाक्ष किया है. कन्हैया की यात्रा पर तंज कसते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि देश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले आज देश बचाने की बात कर रहे हैं.
श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने ये भी कहा कि कन्हैया कुमार जैसे लोगों की संविधान के प्रति कोई आस्था नहीं है. वे केवल दिखावा करते हैं. जगह-जगह घूमकर उन्होंने लोगों को बहकाने का काम किया है. लेकिन, जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है.