बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री विनोद नारायण झा ने पीएम नरेंद्र मोदी के निर्णय को सराहा - bihar latest news

विनोद नारायण झा ने कहा कि केंद्र सरकार के तर्ज पर अगर बिहार सरकार भी निर्णय लेती है कि सभी विधायकों और मंत्रियों के सैलरी में कटौती की जाएगी तो हम बिहार सरकार के निर्णय के साथ हैं.

minister decision
minister decision

By

Published : Apr 7, 2020, 12:35 PM IST

पटनाः बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने प्रधानमंत्री के लिए गए निर्णय की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों के तनख्वाह में से 30 परसेंट की कटौती करने का जो निर्णय लिया है वह सही है. साथ ही साथ 2 साल तक सभी सांसदो को सांसद निधि नहीं मिलेगा. वह कहीं ना कहीं देश हित में सही निर्णय है.

प्रधानमंत्री का निर्णय सही
देश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक देश में लॉक डाउन कर रखा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी से बचने के लिए सांसदों के तनख्वाह में से 30% की जो कटौती की है. साथ ही साथ 2 साल तक सभी सांसदो को सांसद निधि नहीं देने का जो निर्णय लिया है वह वह सराहनीय कदम है. विनोद नारायण झा ने कहा कि बिहार सरकार पहले ही यह निर्णय ले चुकी है. सभी विधायकों और मंत्रियों के भी विधायक निधि से कम से कम 50 लाख की कटौती की जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

सांसदों के तनख्वाह में से 30% की कटौती
वहीं, विनोद नारायण झा ने कहा कि केंद्र सरकार के तर्ज पर अगर बिहार सरकार भी निर्णय लेती है कि सभी विधायकों और मंत्रियों के सैलरी में कटौती की जाएगी तो हम बिहार सरकार के निर्णय के साथ हैं. साथ ही कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए हम सभी को साथ मिलकर लड़ना होगा और सभी लोगों को सैक्रिफाई करने की जरूरत है. साथ ही मंत्री ने सभी प्राइवेट कर्मचारियों से भी आग्रह किया है कि इस महामारी में सभी लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details