पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव आरजेडी के लिए चुनौति भरा साबित होता नजर आ रहा है. पार्टी एनडीए गठबंधन जैसे मजबूत प्रतिद्वंदी को पटकनी देने के लिए तैयारी कर रही है. वहीं चुनाव से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी से नाराज चल रहे हैं. इसपर बीजेपी नेता और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि आरजेडी को अपने नेताओं को नाराज नहीं करना चाहिए.
'सुलझे हुये राजनीतज्ञ हैं रघुवंश प्रसाद'
रघुवंश प्रसाद सिंह के नाराजगी को लेकर नगर निगम मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि ये उनकी पार्टी का आपसी मामला है. उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ हैं. सुरेश शर्मा ने कहा कि आरजेडी को उन्हें नाराज नहीं करना चाहिए. रघुवंश प्रसाद के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा कि इसपर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, ये उनका फैसला होगा.