पटना: सुशील कुमार मोदी को लेकर लंबे समय से कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन राज्यसभा उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन किए जाने के बाद मंत्री जीवेश मिश्रा का कहना है कि पार्टी नया इतिहास लिखने जा रही है. सुशील मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी की चर्चा हमेशा होती रही है?, इस सवाल पर जीवेश मिश्रा का कहना है कि जोड़ी टूटती नहीं है.
सुशील मोदी को लेकर बीजेपी इतिहास लिखने जा रही: जीवेश मिश्रा - मंत्री जीवेश मिश्रा
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि सुशील मोदी की केंद्र में क्या भूमिका होगी, यह तो केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा. लेकिन वे बड़े नेता हैं, इसलिए निश्चित रूप से बड़ी जिम्मेवारी मिलेगी.
'पार्टी का यह फैसला बिहार के हित में है. सुशील मोदी बड़े नेता हैं और उन्हें बड़ी जिम्मेवारी मिलेगी. सुशील मोदी को केंद्र में किस तरह की जिम्मेवारी मिलती है, यह तो शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा. बड़े नेता हैं, हम लोग भी चाहते हैं कि उन्हें बड़ी जिम्मेवारी मिले जिससे बिहार को उसका बड़ा लाभ मिले.'- जीवेश मिश्रा, बीजेपी मंत्री
बड़ी भूमिका निभाने जा रहे सुशील मोदी
सुशील मोदी के राज्यसभा उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन किए जाने के बाद से न केवल जदयू नेताओं को बल्कि बीजेपी नेताओं को भी अब यह लगने लगा है कि सुशील मोदी केंद्र में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं. इसलिए सुशील मोदी से एनडीए नेताओं को अब और अधिक उम्मीद जगी है कि बिहार के विकास में उनकी भूमिका और महत्वपूर्ण होगी.