पटना: नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और बीजेपी के कई मंत्रियों ने सीएम को नए साल की बधाई दी. वहीं, बीजेपी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि 2019 एनडीए के लिए अच्छा रहा और साल 2020 भी अच्छा रहेगा.
CM नीतीश को नए साल की बधाई देकर बोले मंत्री- NDA के लिए 2020 भी अच्छा रहेगा - party workers arriving at his residence to congratulate CM
सीएम से मिलने के लिए लोगों का सुबह से ही उनके आवास के बाहर भीड़ लगी हुई थी. सीएम कल्याण बीघा से लौटने के बाद लोगों से मिलना शुरू किया. मिलने वाले लोगों को सीएम हाउस के अंदर गुलदस्ता और फूल ले जाने पर रोक लगाया गया था.
बता दें कि सीएम से मिलने के लिए लोगों की सुबह से ही उनके आवास के बाहर भीड़ लगी हुई थी. सीएम कल्याण बीघा से लौटने के बाद लोगों से मिलना शुरू किया. मिलने वाले लोगों को सीएम हाउस के अंदर गुलदस्ता और फूल ले जाने पर रोक लगाया गया था. वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोबाइल भी सुरक्षाकर्मी बाहर रखवा रहे थे.
सीएम ने जारी किया कलैंडर और डायरी
सीएम से मिलने पहुंची विधायक आशा देवी ने कहा कि नए साल के मौके पर उनको सीर्फ बधाई दी गई है. किसी तरह की पार्टी को लेकर चर्चा नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री ने नए साल के मौके पर बिहार सरकार के 2020 का कैलेंडर और डायरी भी जारी किया है.