पटना: प्रदेश में सोमवार को बीजेपी के जिला कार्यालय में बैठक कार्यक्रम रखा गया. इस बैठक में बीजेपी के सारे सदस्य मौजूद रहे. इसके मुख्य अतिथि कुम्हारार विधायक अरुण सिन्हा रहे. इस कार्यक्रम में बीजेपी की ओर सदस्यों को बढ़ाने पर चर्चा की गई.
पटना: चुनावी तैयारी को लेकर बीजेपी की बैठक, सदस्यता अभियान के लिए सक्रिय हुए कार्यकर्ता - पटना की खबर
बीजेपी के कुम्हारार विधायक अरुण सिन्हा ने बताया कि बीजेपी ने 40 हजार सदस्य बना लिए है और यह सदस्ता अभियान और भी आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने सदस्यों को बढ़ाकर आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत प्राप्त करेगी.
चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
दरअसल, राजधानी के बाढ़ अनुमंडल के कृष्ण मेमोरियल हॉल में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यशाला में बैठक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कुम्हारार विधायक अरुण सिन्हा शामिल हुए. बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी की बात की गई. इस बैठक में चुनाव प्रभारी, जिला प्रभारी, बाढ़ जिला संगठन और करीब एक हजार बूथ लेवल कार्यकर्ता मौजूद रहे. बताया जाता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान करवा रही है. इस सदस्यता अभियान के लिए ही बैठकें की जा रही हैं.
'40 हजार सदस्य हुए पूरे'
बीजेपी के कुम्हारार विधायक अरुण सिन्हा ने बताया कि बीजेपी ने 40 हजार सदस्य बना लिए है और यह सदस्ता अभियान और भी आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने सदस्यों को बढ़ाकर आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करेगी. बैठक में बख्तियारपुर विधायक रणवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, बाढ़ जिला अध्यक्ष डॉ. सियाराम सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सुधीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. रामानंद झा, बाढ़ जिला सदस्यता प्रभारी और बाढ़ जिला के सभी कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे.