बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी ने कहा चूहा तो बोलीं राबड़ी- शेर हैं लालू - BJP member called Lalu Yadav rat

विधान परिषद में बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को चूहे ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई, चूहे को लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ. वजह ये थी कि बीजेपी एमएलसी आदित्य नारायण पांडे ने लालू यादव को चूहा कह दिया था.

patna
लालू यादव

By

Published : Mar 6, 2020, 3:17 PM IST

पटनाः बिहार विधान परिषद में शुक्रवार को पूरे दिन चूहे को लेकर चर्चा होती रही. क्योंकि आरजेडी के सदस्य सदन में चूहा लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान बीजेपी के सदस्य आदित्य नारायण पांडे ने एक सवाल के जवाब में कह दिया कि चूहा तो रांची जेल में बंद है. ये सुनकर राबड़ी देवी और सुबोध राय सहित आरजेडी के तमाम सदस्य सदन में हंगामा करने लगे.

'लालू प्रसाद चूहा नहीं शेर हैं'
बीजेपी विधायक के जरिए लालू यादव को चूहा कहे जाने की बात पर राबड़ी देवी ने जवाब देते हुए कहा कि लालू प्रसाद चूहा नहीं शेर हैं. वहीं, सुबोध राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने भी जवाब में कहा कि लालू प्रसाद चूहा नहीं शेर हैं, उन्हें बीजेपी के लोगों ने फंसाकर जेल भेज दिया है.

बयान देते आरजेडी और बीजेपी एमएलसी

'15 साल का रोना कब तक रोएगी सरकार'
सुबोध राय ने कहा कि सरकार कब तक 15 साल का रोना रोएगी. चूहे के नाम पर कई तरह के घोटाले वर्तमान सरकार में हो रहे हैं. कभी चूहा बांध काट देता है, तो कभी शराब पी जाता है तो कभी लालकेश्वर और परमेश्वर की फाइलों को चट कर जाता है. सुबोध राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से अपने परिवार को नहीं संभाल सके, वह देश को क्या संभालेंगे.

ये भी पढ़ेंःRJD का नया कमाल, जेडीयू नेता को कर लिया राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल

'निम्न स्तर की बातें सदन में नहीं होनी चाहिए'
इस मामले पर बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि इतनी निम्न स्तर की बातें सदन में नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सदस्य ने किसी का नाम नहीं लिया. चूहे को लेकर विपक्ष के लोग व्यंग कस रहे थे, जिसके विरोध में बीजेपी के सदस्य ने भी शायद व्यंग ही किया होगा. बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव का मानना है कि सदन की एक मर्यादा है, मर्यादा के भीतर ही सभी बातों को रखना चाहिए.

बिहार विधान परिषद

सदन में हुआ शोर-शराबा और हंगामा
बता दें कि सदन के भीतर मुख्यमंत्री के समक्ष आरजेडी के सुबोध राय ने चूहे के मामले को उठाया. राय ने नीतीश कुमार के सामने कहा कि जो चूहा राज्य में कई घोटालों का आरोपी है उसे हम पकड़ कर लाए हैं, इसे सजा मिलनी चाहिए. इसी बीच बीजेपी एमएलसी आदित्य नारायण पांडे ने अपनी सीट से उठकर कहा कि चूहा तो रांची जेल में बंद है. इसके बाद सदन में काफी शोर-शराबा हुआ. मुख्यमंत्री भी इस बीच हल्की मुस्कान देते हुए देखे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details