पटना:बिहार में तेजी से बढ़ रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच बीजेपी ने अपने नेताओं को गठबंधन सरकार के भविष्य और खास तौर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर किसी भी तरह की अनावश्यक बयानबाजी से दूर रहने की सलाह दी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान की तरफ से बिहार से जुड़े सभी दिग्गज नेताओं, सांसदों और विधायकों को बयान से बचने की हिदायत देते हुए यह संदेश भिजवाया गया है कि जेडीयू , नीतीश कुमार और एनडीए के भविष्य के बारे में पूछे गए सवालों पर किसी भी तरह की नकारात्मक टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार? JDU की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला
'वेट एंड वॉच' की स्थिति में बीजेपी: बीजेपी के एक दिग्गज नेता ने बताया कि पार्टी आलाकमान का स्टैंड गठबंधन बिल्कुल साफ है कि बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार है और वही राज्य में मुखिया है और बीजेपी अपनी तरफ से ऐसा कुछ नहीं करने जा रही है, जिससे उसपर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगे. दरसअल, नीतीश कुमार को लेकर शुरू से ही बीजेपी का सार्वजनिक स्टैंड बिल्कुल साफ रहा है. यही वजह है कि जेडीयू से ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद बीजेपी ने नीतीश कुमार को ही अपने गठबंधन का नेता बनाया.
अमित शाह ने किया नीतीश को फोन: इधर, बिहार में सियासी संकट के बीच सोमवार को सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच फोन पर बात हुई है. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने फोन पर कुछ देर बात की है. बिहार में जारी राजनीतिक संकट को लेकर बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है.