बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार भाजपा कोर ग्रुप की दिल्ली में बैठक, एनडीए की 40 सीटों पर जीत के लिए हुई चर्चा - Meetings

दिल्ली स्थित भूपेन्द्र यादव के आवास पर बिहार भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई. इस बैठक में सीटों के लेकर चर्चा की गई.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार

By

Published : Mar 15, 2019, 7:23 PM IST

नई दिल्ली/पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गया है. दिल्ली स्थित भूपेन्द्र यादव के आवास पर बिहार भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई. इस मौके पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में एनडीए 40 सीटों पर जीत दर्ज करें. इसको लेकर मंथन किया गया है.

प्रेम कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनना है. इस लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार के सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज कर नरेंद्र मोदी को मजबूत करना है. जीत के रणनीति पर मंथन किया गया. इसके साथ ही सीटों पर उम्मीदवारों के लेकर भी चर्चा की गई. सीट और उम्मीदवारों के नाम का भी जल्द घोषणा हो जाएगा.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ,बिहार

एनडीए में सीटों की साझेदारी तय
बता दें कि एनडीए में शामिल बीजेपी 17, जेडीयू 17 और एलजेपी 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. फिलहाल ये माना जा रहा है कि जिस क्षेत्र में जो पार्टी ताकतवर होगी, जिसका जनाधार और वर्चस्व अधिक होगा, वो उस क्षेत्र से चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशी उतारेगी. इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित बीजेपी सदस्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details