बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर मिथिला कॉलानी में बीजेपी की बैठक, विशेष राज्य के दर्जे पर सम्राट ने मुख्यमंत्री को दी ये सलाह

BJP meeting in Danapur लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी ने दानापुर के मिथिला कॉलानी में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बूथ स्तरीय बैठक की. मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला किया. विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर उन्हें ये सलाह दी. पढ़ें, विस्तार से

सम्राट
सम्राट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 10:59 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 11:05 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. नीतीश कुमार की इस मांग पर भाजपा की ओर विरोध शुरू हो गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मुद्दे पर सलाह दी है. कहा, विशेष राज्य की मांग कर रहे नीतीश कुमार को विशेष आराम की जरूरत है.

नीतीश पर साधा निशानाः सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी के चक्कर में नीतीश कुमार तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. इससे नीतीश कुमार का भला होने वाला नहीं है. पटना बूथ विस्तारक बैठक में दानापुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना. उन्होंने कहा "नीतीश कुमार जिस तरह से आप बिहार को विशेष राज्य की दर्जा का मांग कर रहे हैं, आप से आग्रह है कि आप पूर्णतः विशेष आराम करें."

कानून का राज समाप्त हो चुका हैः बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या पर बोलते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में कानून का राज समाप्त हो चुका है. बिहार को अपराध मुक्त बनाना है तो एक बार बीजेपी एक मौका देना होगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार, लालू यादव के प्रेशर में तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. इससे किसी का भला होने वाला नहीं है. जनता सब समझती है. आप तुष्टीकरण के चक्कर में आप स्वयं बर्बाद हो जाएंगे.

दानापुर में बूथ स्तरीय बैठक: बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी भी इसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही है. दानापुर के मिथिला कॉलानी में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बूथ स्तरीय बैठक हुई. मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी, सम्राट चौधरी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः फिर निकला 'विशेष राज्य के दर्जा' का जिन्न, लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार का 'शह'

इसे भी पढ़ेंः विशेष राज्य और शराबबंदी 'गद्दी' पर जाने का रास्ता? नीतीश फिर से बना रहे हैं मुद्दा

इसे भी पढ़ेंः बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर केंद्र सरकार से अनुरोध, नीतीश कैबिनेट ने पास किया प्रस्ताव

Last Updated : Nov 29, 2023, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details