बिहार

bihar

ETV Bharat / state

9 जिलों के लिए BJP की मैराथन बैठक, कोर कमेटी ने दी कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स - BJP meeting

बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में हर रोज तकरीबन 7 घंटे बैठक की जा रही है. वर्चुअल रैली के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती और चुनाव के लिए टिप्स दिए जा रहे हैं.

बिहार चुनाव
बिहार चुनाव

By

Published : Jul 7, 2020, 4:25 PM IST

पटना:कोरोना संकट के खतरे के बावजूद भाजपा नेताओं ने विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है. पार्टी के शीर्ष नेता हर रोज 6 से 7 घंटे तक मैराथन बैठक कर रहे हैं.

चुनावों को लेकर बीजेपी की वर्चुअल रैली जारी है, तो वहीं शीर्ष नेता लगातार चुनावी रणनीति बना रहे हैं. प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में रोजाना बैठक की जा रही है. मंगलवार को बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव बैठक कर रहे हैं. वो कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति और इसके लिए टिप्स दे रहे हैं.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

क्षेत्रीय बैठकों में कार्यकर्ताओं से लिया जा रहा फीडबैक
वाजपेयी सभागार में 3 सत्र में बैठक चल रही हैं. पार्टी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि सारण, चंपारण और शिवहर के लिए बैठक हो रही है. इसमें सारण के तीन जिले और सारण के दोनों जिलों के साथ-साथ कुल 9 जिलों की बैठक हो रही है. सुबह 10 बजे से ये बैठक शुरू हुई है, जो शाम तक चलेगी. भूपेंद्र यादव के साथ-साथ कोर कमेटी के शीर्ष नेता भी इस बैठक में भाग ले रहे हैं,. जो संगठन की मजबूती के साथ-साथ चुनाव की रणनीति बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details