पटना में बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ की टिफिन बैठक पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित बीजेपीकार्यालय में चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को टिफिन बैठक का आयोजन हुआ. इसमें अध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार के साथ-साथ संगठन महामंत्री भीकू भाई दलसानिया भी मौजूद रहे. मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के दर्जनों डॉक्टर ने भी इस टिफिन बैठक में भाग लिया और मोदी सरकार के कार्य के बारे में चर्चा की. साथ ही यह भी रणनीति बनाई गई कि किस तरह से चिकित्सा प्रकोष्ठ जनता के बीच जाकर मोदी सरकार के कार्यों को बताए.
ये भी पढ़ें :Bihar Politics: 'खंड-खंड विखण्ड हो जाएगा महागठबंधन, बेंग को तराजू पर नहीं तौला जा सकता'- रामकृपाल यादव
'सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगे' : भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है. लगातार लोगों की भलाई का काम कर रही है. खासकर वैसे गरीब लोगों को चिकित्सा का मुफ्त फायदा मिल रहा है, जिनके पास पैसा नहीं है. आयुष्मान भारत योजना आने से गरीब लोगों को काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि देश में चिकित्सा पद्धति को भी बढ़ावा मिला है और लगातार लोगों को अच्छी चिकित्सा मिले, इसका प्रयास नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ की टिफिन बैठक "हम लोग चाहते हैं कि हमारा संगठन और ज्यादा मजबूत हो जिससे भारतीय जनता पार्टी और मजबूत होगा इसको लेकर समय-समय पर कार्यक्रम भी करते हैं और अब हम लोग सभी जिलों में जाकर मुफ्त कैंप लगाएंगे"- डॉ. मनोज कुमार, अध्यक्ष, बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ
चिकित्सा प्रकोष्ठ जगह-जगह लगाएगा मुफ्त कैंप : मनोज ने कहा कि इन सब बातों को हम जनता के बीच जाकर बताएंगे. समय समय पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से मुफ्त कैंप भी लगाया जाता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य को बताया जाता है. अब हम लोग सभी जिलों में जाकर मुफ्त कैंप लगाएंगे. चिकित्सा प्रकोष्ठ के लोग लोगों को घर-घर जाकर आयुष्मान भारत योजना हो या जिस तरह से नए-नए एम्स पूरे देश में बनाए गए हैं. इन सब के बारे में बताया जाएगा.
प्रखंड स्तर पर होगा कार्यक्रम : मनोज कुमार ने कहा कि हम लोग प्रखंड स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. कुल मिलाकर देखें तो भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश को शुरू कर दी है. यही कारण है कि आज भारतीय पार्टी के कार्यालय में चिकित्सा प्रकोष्ठ ने टिफिन बैठक की. इसमें रणनीति बनाई गई कि किस तरह से लोगों के बीच जाकर मोदी सरकार के कार्य के बारे में बताया जाएगा.