पटना: सात वर्षीय दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में बीजेपी महिला मोर्चा ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा ने पंजाब सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर दिखी. इस दौरान पंजाब के सीएम अमरिंदर पर जमकर नारेबाजी की. वहीं, कैंडल मार्च कर बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की .
बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या
जानकारी के अनुसार, पंजाब के होशियारपुर में बिहार के सात साल की दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म कर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. इस मामले में बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला, लेकिन स्थानीय प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण कुर्जी मोड़ पर कैडल मार्च किया. इस दौरान पंजाब के अमरेंदर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.