बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP महिला मोर्चा ने विधायकों को किया सम्मानित, डिप्टी CM बोलीं- पुरुषों से कम नहीं हैं हम

पटना में बीजेपी महिला मोर्चा ने सोमवार को महिला विधायकों को सम्मानित किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि लगातार हमारी पार्टी समाज के निचले तबके के लिए काम करती रही है.

BJP Mahila Morcha
BJP Mahila Morcha

By

Published : Dec 14, 2020, 1:21 PM IST

पटना:बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज महिला मोर्चा की ओर से बीजेपी की महिला विधायकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. महिला मोर्चा ने इस दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, महिला विधायक अरुणा देवी और रश्मि वर्मा को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजवन्ती झा समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.

निचले तबके के लिए काम
सम्मान समारोह के मौके पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि महिला मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार बिहार में बीजेपी को मजबूत करती रही है. महिलाओं ने इस चुनाव में एनडीए को बढ़-चढ़कर वोट किया है. लगातार हमारी पार्टी समाज के निचले तबके के लिए काम करती रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अंतिम पायदान के लोगों को फायदा
रेणु देवी ने कहा कि हम इस मंच से भी आह्वान करते हैं कि हमारे महिला साथी हमेशा इसी सोच को लेकर काम करें कि समाज के सबसे अंतिम पंक्ति के लोग कैसे आगे बढ़े. जिससे लोगों का कल्याण होगा. उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल शास्त्री के विचारों को हमलोग आगे बढ़ाते रहेंगे. जिससे अंतिम पायदान के लोगों को फायदा मिले.

पुरुषों से कम नहीं हैं महिलाएं
प्रदेश कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में बीजेपी महिला मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और महिला विधायकों को सम्मानित कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि राज्य में महिलाएं भी पुरुषों से कमतर नहीं हैं. बिहार की राजनीति में महिलाओं की भी भागीदारी को कम नहीं आंका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details