बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होगी बीजेपी की लव-कुश रथ यात्रा, 22 जनवरी को समापन - ETV BHARAT BIHAR

Luv Kush Rath Yatra: भारतीय जनता पार्टी लव कुश वोट बैंक साधने के लिए तैयार है. पार्टी की ओर से लव कुश यात्रा निकाला गया है. लव कुश यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. यात्रा का समापन अयोध्या में होगा.

बीजेपी की लव-कुश रथ यात्रा
बीजेपी की लव-कुश रथ यात्रा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 5:19 PM IST

पटना:अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. इसे लेकर बिहार के लोगों में खासा उत्साह है. इस बीच लव- कुश रथ यात्रा निकाली जा रही है, जिसे भाजपा नेता सहित अन्य संगठनों का समर्थन प्राप्त है.

2 जनवरी को रवाना होगी लव-कुश रथ यात्रा: सबके सिया, सबके राम स्लोगन के साथ निकलने वाली इस रथ यात्रा की शुरुआत 2 जनवरी 2024 को पटना स्थित भाजपा कार्यालय से होगी. एक प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कहा कि दो जनवरी को 1 बजे दिन में इस रथ यात्रा को प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

"500 साल के लंबे संघर्ष और कई लोगों के बलिदान के बाद भगवान राम भव्य मंदिर में पहुंच रहे हैं. आज लव - कुश समाज कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस रथ यात्रा का आयोजन कर रही है."- सरोज रंजन पटेल,प्रदेश उपाध्यक्ष

लव-कुश रथ यात्रा पहुंचेगी अयोध्या: यह रथ यात्रा बिहार के सभी 38 जिलों से होते हुए बक्सर के रास्ते अयोध्या पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि इस रथ यात्रा को भाजपा सहित विभिन्न संगठनों का समर्थन प्राप्त है. हम सबों के पूर्वज मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्रजी के जन्म स्थान अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में लव-कुश समाज द्वारा यह यात्रा निकाली जा रही है.

लव-कुश रथ यात्रा की बड़ी बातें: इधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता जे पी वर्मा ने कहा कि इस रथ यात्रा में दो रथ होंगे, जिसमे साथ में हवन कुंड भी होगा. यह यात्रा पटना से रवाना होकर हाजीपुर होते हुए छपरा पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा. दूसरे दिन यानी 3 जनवरी को यह यात्रा छपरा से सिवान होते हुए गोपालगंज पहुंचेगी जबकि उसके अगले दिन यह रथ बेतिया होते हुए वाल्मीकिनगर पहुंचेगी.

इन स्थानों से गुजरेगी रथ: पांच जनवरी को यह यात्रा वाल्मीकिनगर से मोतिहारी एवं शिवहर होते हुए पुनौरा धाम पहुंचेगी और वहीं रात्रि विश्राम होगा. विभिन्न जिलों से होते हुए यह रथ यात्रा गया, अरवल, सासाराम, आरा होते हुए 20 जनवरी को रामकर्म भूमि (विश्वामित्र आश्रम) बक्सर से आशीर्वाद लेकर गाजीपुर, सुल्तानपुर के रास्ते अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी. 22 जनवरी को इस यात्रा का समापन अयोध्या में होगा.

इसे भी पढ़ेंःBihar politics : नीतीश को सत्ता के शिखर तक पहुंचाने वाले लव-कुश समीकरण में सेंधमारी की तैयारी


इसे भी पढ़ेंःBihar Politics: ललन सिंह ने आरसीपी सिंह को बताया BJP का एजेंट, पूछा- क्या था RCP Tax सबको बताएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details